तकनीकी

Samsung ने Rs 2 लाख में लॉन्च किया Galaxy Z Fold 6: जानें इसकी खासियत

जब महंगे स्मार्टफोन की बात होती है, तो सबसे पहले नाम ऐपल का आता है, लेकिन सैमसंग ने महंगे स्मार्टफोन के मामले में ऐपल को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल सैमसंग की ओर से Samsung Galaxy Z Fold 6 के 1TB वेरिएंट को भारत में करीब 2,00,999 लाख रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया गया है, जबकि ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स के 1TB वेरिएंट की कीमत 1,99,990 रुपये है।

ऐसा क्या है खास

दरअसल जब फोल्डेबल स्मार्टफोन में ड्यूरबिलिटी और बिल्ड क्वॉलिटी और लॉन्ग टर्म यूज की बात होती है, तो सबसे भरोसेमंद ब्रांड के तौर पर सैमसंग का नाम आता है। सैमसंग के पास फोल्डेबल स्मार्टफोन की खुद की डिस्प्ले और हिंज है। इसके अलावा सैमसंग फोल्ड पर लंबा रिचर्ज वर्क मौजूद है। पिछली पांच जनरेशन के बाद सैमसंग ने 6वीं जनरेशन वाला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो किसी अन्य स्मार्टफोन के पास पोर्टफोलियो मौजूद नहीं है।

AI फीचर्स

रियल टाइम ट्रांसलेशन – सैमसंग फ्लिप और फोल्ड फोन में एआई फीचर्स दिए गए हैं, जो इससे पहले तक सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा सीरीज में देखने को मिलता था। इसमें रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर दिया गया है, जो फ्रंट कवर पैनल पर मेन डिस्प्ले के बीच आ आसानी से काम करता है। इस फीचर के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है, बशर्ते आपको वन-टाइम लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा।

नोट असिस्ट फीचर – यह फीचर काफी कूल है। इसमें किसी बिल बोर्ड की फोटो क्लिक करके उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट कर पाएंगे। साथ ही नोट्स को समराइज कर पाएंगे। अपने लिए नोट्स लिख पाएंगे। अपने पोर्टेट फोटो का स्केच बना पाएंगे। पीडीएफ फाइल ओवरले फीचर दिया गया है। इसके अलावा सर्कल टू सर्च फीचर दिया गया है।

S-Pen का सपोर्ट – Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में एस पेन का सपोर्ट दिया गया है। लेकिन आपको Spen अलग से खरीदना होगा।

क्या है नया

गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। फोन की आपको हल्के बेजेल्स देखने को मिलेंगे। साथ ही फोन पहले से लाइटवेट हो गया है। इसका वजन करीब 230 ग्राम है, जो पहले तक 245 ग्राम हुआ करता था।

स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर – Snapdragon 8 Gen 3
OS – एंड्रॉइड 14 बेस्ड One UI 6.1.1
सिक्योरिटी और ओएस अपडेट – 7 साल
कलर ऑप्शन – नेवी, पिंक, सिल्वर शैडो
कवर डिस्प्ले – 6.3 इंच HD+ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले
मेन डिस्प्ले – 7.6 इंच QXGA+ डायनैमिक एमोलेड 2X इनफिनिटिव फ्लेक्स डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट- 1Hz to 120Hz
ट्रिपल रियर कैमरा – 50MP+12MP+10MP
फ्रंट कैमरा – 10MP
बैटरी – 4400mAh, 25W वायर्ड चार्जिंग,

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com