विदेश

बाइडन ने जेलेंस्की को पुतिन बुलाया, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा-कुछ गलतियां भुलाना चाहिए

वॉशिंगटन/कीव.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अपने यूक्रेनी समकक्ष व्लादिमीर जेलेंस्की को गलती से रूसी राष्ट्रपति पुतिन के नाम से बुलाए जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। हालांकि, जेलेंस्की अपने दोस्त के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने इसे गलती करार दिया है। जब गुरुवार को नाटो के एक कार्यक्रम में बाइडन यूक्रेनी राष्ट्रपति को मिलवा रहे थे, तभी उन्होंने अनजाने में उन्हें पुतिन बोल दिया। अपनी गलती का अहसास होने पर उन्होंने तुरंत अपने आपको सही किया।

गौरतलब है, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की मानसिक हालत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी लगातार इस बात को साबित करने में लगी है कि वह एक दम स्वस्थ हैं। मगर, इस बीच फिर से नाम को लेकर गलती करने से उन पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस पूरे प्रकरण ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सुर्खियां बंटोरी हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति की सफाई
रूसी राज्य मीडिया ने नाटो गठबंधन की आलोचना करने के लिए बाइडन को लेकर कटाक्ष किया। उसे यह दावा करते हुए कि इस अवसर को उन्हें एक तमाशे में बदल दिया। वहीं, जब इस बारे में जेलेंस्की से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक गलती थी। उन्होंने आगे कहा, 'मैं सोचता हूं कि यूक्रेन का अमेरिका ने काफी सहयोग किया है। हम कुछ गलती को भुला सकते हैं।'

यह है मामला —
दरअसल, अमेरिका में नाटो का सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाटो और यूक्रेन के बीच एक समझौते का एलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अब मैं चाहता हूं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति अपनी बात रखें, जिनमें जितना समर्पण है, उतनी ही हिम्मत है। बहनों और भाइयों, राष्ट्रपति पुतिन।' बाइडन यह कहकर पलटे, लेकिन तभी उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और वे वापस आकर बोले, 'ये राष्ट्रपति पुतिन को हराने वाले हैं, राष्ट्रपति जेलेंस्की। मैं पुतिन को हराने पर इतना ध्यान दे रहा हूं कि हमें उसे लेकर बहुत चिंतित हैं।' इतना ही नहीं, बाइडन ने गलती से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम को भी लेकर गलती की।

कमला हैरिस को बता गए ट्रंप —
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडन अपनी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बता गए। दरअसल, जब बाइडन से पूछा गया कि अगर वह राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ते हैं तो क्या कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकती हैं? इसके जवाब में बाइडन ने कहा कि 'मैं उपराष्ट्रपति ट्रंप को नहीं चुनता, अगर मुझे नहीं लगता कि वह राष्ट्रपति के काबिल नहीं हैं।' बाइडन की इन ताजा गलतियों के बाद उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। खुद बाइडन की पार्टी डेमोक्रेट के नेता ही बाइडन की मुखालफत पर उतर गए हैं। हालांकि अभी खुलकर कोई नहीं बोल रहा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेमोक्रेट पार्टी में भी इस बात की काफी चर्चा है कि बाइडन की जगह किसी और नेता को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। पहले भी बाइडन की जुबान कई मौकों पर फिसल चुकी है। बीते दिनों राष्ट्रपति पद की पहली बहस में भी ट्रंप, बाइडन पर भारी पड़े थे। उसके बाद से ही बाइडन की उम्मीदवारी सवालों के घेरे में आ गई है।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com