भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने गुरूवार को निष्ठा परिसर, गोविन्दपुरा स्थित कंपनी मुख्यालय के सभागार में भोपाल रीजन के एचटी कंज्यूमर्स के साथ संवाद किया। उन्होंने सभी एचटी कंज्यूमर्स के प्रतिनिधियों से विद्युत आपूर्ति और वितरण व्यवस्था के संबंध में कंपनी द्वारा प्रदाय की जारी सुविधाओं और उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने बैठक में उच्चदाब उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर बताये गये सुझावों पर अमल करने की बात कही। प्रबंध संचालक ने मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति में होने वाली ट्रिपिंग में सुधार के साथ ही एचटी लाइन के रेगुलर मॉनीटरिंग की बात कही। श्री सिंघल ने उच्चदाब उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये सभी सुझावों पर काम किया जाएगा। श्री सिंघल ने कहा की उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, हमें समस्याओं का वास्तविक कारण पता चलना चाहिए इससे उन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह से एचटी कंज्यूमर्स के साथ नियमित रूप से बैठक की जाएगी। जिससे जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका निदान किया जा सके। बैठक में एएआईएम के प्रेसिडेंट श्री राजीव अग्रवाल तथा अन्य सदस्यगणों के साथ वर्धमान, ट्राइडेंट, गोदरेज, नेटलिंक सहित अनेक बड़े उद्योगों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिये।