नई दिल्ली
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। बरसात के कारण कुछ स्थानों पर लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा बुलेटिन जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, देश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने तेलंगाना, गुजरात, केरल, माहे, सौराष्ट्र और कच्छ के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है
आईएमडी ने कहा कि मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण शुक्रवार (19 जुलाई) को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, दक्षिण ओडिशा, गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और गुजरात के कई हिस्सो में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार (20 जुलाई) को विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
इन प्रदेशों के लिए रेड अलर्ट जारी
IMD ने कई प्रदेशों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि कर्नाटक, केरल, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और असम में बरसात का दौर जारी रहेगा।
अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
वहीं, दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ा सुकून मिला है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।