ग्वालियर।
जिले के रायरू इलाके में स्तिथ विदेशी शराब के वेयरहाउस में विभाग के आयुक्त के निर्देशन पर असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा कार्यवाही की गई. इस कार्यवाही में असिस्टेंट कमिश्नर राकेश कुर्मी नव करीब 5380 पेटी बियर व 32 पेटी विदेशी शराब जो कि एक्सपायर हो गयी थी. उसका नष्टीकरण किया गया. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.
राकेश कुर्मी द्वारा की गई कार्यवाही सराहनीय है और उनके द्वारा पूर्व में भी इस तरह की कार्यवाही की जाती रही है. राकेश कुर्मी ने भोपाल में पदस्थापना के दौरान शराब माफिया के खिलाफ भी कई कार्यवाही की है. शराब माफिया तो उनका ख़ौफ़ ऐसा है कि जिस जिले में राकेश कुर्मी पहुंच जाएं वँहा शराब माफिया अपना बोरिया बिस्तर ले कर प्रस्थान कर लेते है. अब ग्वालियर में उनकी सेवाएं जारी है और उन्होंने 1 करोड़ की शराब को नष्ट कर अपने इरादे जता दिए हैं