शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़
पी एम यू एम शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पी एम यू एम शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के गृह ग्राम गाडरवारा पहुंचकर मांगों के निराकरण हेतु अपनी बात रखी और ज्ञापन सौंपा ।जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष मधुसूदन पटेल के नेतृत्व में नरसिंहपुर जिले में संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया तत्पश्चात प्रांताध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया के नेतृत्व व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं और उनके निराकरण पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया एवम मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा । शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश के सभी शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनाएं प्रदान करते हुए मांगों को निराकृत कराने का पूरा भरोसा दिलाया । संघ द्वारा मंत्री जी को बताया गया की प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षकों के स्वायत्वों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है,क्रमोन्नति,समय मान आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं जिस पर शिक्षा मंत्री ने इन मांगों के निराकरण कराए जाने हेतु तत्काल प्रयास करने की बात कही और यह भी जानने का प्रयास किया की सब कुछ होने के बाबजूद भी बिलंब क्यों हो रहा है । शिक्षकों ने अनुकंपा नियुक्ति में नियमों को शिथिल किए जाने पर विशेष चर्चा की और इस मांग पर अध्यन करने की बात हुई । केंद्रीय वेतनमान और आयुष्मान योजना के लाभ पर चर्चा हुई जिस मांग के निराकरण में अनेकों बाते उभर कर सामने आई जो बाते उभर कर आई उन बातों पर संघ अपने तकनीकी सलाहकारों एवम बुद्धजनों से चर्चा कर पुनः शिक्षा मंत्री जी और मुख्य मंत्री के समक्ष उपस्थित होगा ।
ब्रजेश असाटी ने उपस्थित हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया शिक्षा मंत्री पर भरोसा जताया की जल्द ही हमारी मांगे पूरी होंगी । प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रांताध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया, प्रांत प्रमुख सतीश खरे,ब्रजेश असाटी,प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव,नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष मधुसूदन पटेल,दमोह जिलाध्यक्ष पवन खरे,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधा मिश्रा,संयोजक नीलू राय,अरविंद नामदेव, डी पी परिहार,स्वतंत्र सक्सेना,रूपेश खरे, कैलाश असाटी,स्वतंत्र सक्सेना,विजय सिंह लोधी,नरेंद्र नामदेव, मयंक सोनी आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।