मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने वी.सी के मध्यम से की राजस्व महाअभियान के प्रगति की समीक्षा

कलेक्टर ने वी.सी के मध्यम से की राजस्व महाअभियान के प्रगति की समीक्षा

अविवादित नामंतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें : श्री शुक्ला

सिंगरौली
जिले में  8 जुलाई से 31 अगस्त 2024 राजस्व महाअभियान 2.0  तक चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा वीसी के मध्यम से जिले के सभी उपखंड अधिकारियो सहित तहसीलदार , नयब तहसीलदार  राजस्व निरीक्षकों  से अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए की राजस्व अभियान के दौरान किए जाने वाले सभी विंदुओं का निराकरण शत  प्रतिशत किया जाना है। जिसके तहत अविवादित नामान्तरण के सभी प्रकरण निराकृत करें। उन्होंने निर्देश की नक्शा तरमीम के जो भी प्रकरण लंबित हो उन्हें निराकृत करे एवं बटनवारा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में ई केवायसी के प्रकरणों का भी जल्द से जल्द निराकरण करें।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए की एसडीएम एवं तहसीलदार अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें। अभियान के दौरान बी 1 का वचन करवाया जाए तथा फौती नामातरण के सभी  प्रकरण दर्ज़ कराएं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा की हमें अपनी क्षमताओं का उपयोग कर महाअभियान में जिले को टॉप 5 रैंक लाना होगा । बैठक दौरान अपर कलेक्टर पी के सेनगुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, एसडीएम सिंगरौली सृजन वर्मा, एसडीएम माडा राजेश शुक्ला , डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

About the author

Satyam Tiwari

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com