खेल

कोलकाता ने बैंगलोर के खिलाफ बनाए 84/8, ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे कम स्कोर

आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) का न्यूनतम स्कोर 67 रन है, जो उसने 2008 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बनाया था.यह तीसरा अवसर है जबकि केकेआर की टीम तिहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाई.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) इतिहास का सबसे कम स्कोर दर्ज किया और विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से 8 विकेट से हार गई. ऑयन मॉर्गन की टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया. अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मोहम्मद सिराज ने विध्वंसक गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज लगातार दो गेंदों पर राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा को आउट किया. नवदीप सैनी ने शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. तीसरे ओवर में सिराज ने टॉम बेंटन को आउट कर दिया. केकेआर का स्कोर 4 ओवर में 4 विकेट पर 14 रन था. युजवेंद्र चहल ने भी दो विकेट लिए. केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट पर 84 रन बना सकी. आरसीबी ने 6.3 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया. इसके साथ ही आरसीबी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई.

आईपीएल में केकेआर का न्यूनतम स्कोर 67 रन है, जो उसने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.यह तीसरा अवसर है जबकि केकेआर की टीम तिहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाई.

पूरे 20 ओवर खेलने के बाद आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें इस तरह हैं.

केकेआर 8 विकेट पर 84 आरसीबी के खिलाफ- आबूधाबी 2020
केकेआर 8 विकेट पर 92 सीएसके के खिलाफ- डरबन 2009
मुंबई इंडियंस 8 विकेट पर 94 आरआर के खिलाफ- जयपुर 2011

किंग्स इलेवन पंजाब 9 विकेट पर 95 रन सीएसके के खिलाफ- चेन्नई 2015 लेकिन क्या आईपीएल के इतिहास में यह केकेआर का स्कोर न्यूनतम है? नहीं, केकेआर नहीं, बल्कि आईपीएल में न्यूतम स्कोर बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर है. आरसीबी ने 20 ओवर में 49 रन बनाए थे, जो आईपीएल का न्यूतम स्कोर है. आइए एक नजर डालते हैं दस सबसे कम स्कोर परः

आरसीबी (49) बनाम केकेआर, 2017- पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने ईडन गार्डन्स पर134 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पूरी टीम 49 रन पर आउट हो गई और 82 रन से मैच हार गई. नाथन कूल्टर नाइल ने 4 विकेट लिए.

राजस्थान रॉयल्स (58)बनाम आरसीबी, 2009- राहुल द्रविड़ के 66 रनों की बदौलत आरसीबी ने 133 रन बनाए, लेकिन रॉयल्स 58 रनों पर ढेर हो गई और आरसीबी 75 रनों के विशाल अंतर से मैच जीती.दिल्ली कैपिटल्स (66) बनाम मुंबई इंडियंस, 2017- 213 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व की दिल्ली डेयरडेविल्स) 66 रन पर ढेर हो गई थी. इस मैच में हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए थे.

दिल्ली कैपिटल्स (67) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2017- दिल्ली कैपिटल्स के नाम चौथा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. 2017 में उनकी पूरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 67 रन पर आउट हो गई थी. संदीप शर्मा ने 4 विकेट लिए थे. पंजाब 10विकेट से मैच जीत गई थी.

केकेआर (67) बनाम मुंबई इंडियंस, 2008- केकेआर ने मुंबई के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर 67 बनाया. शॉन पोलक ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. ब्रावो, आर राजे और डिमिनेक थोर्नली ने दो-दो विकेट लिए थे.

आरसीबी (70) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2019- चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर की टीम 70 ओवर बना सकी. पार्थिव पटेल ने 35 गेंदों पर सर्वाधिक 29 रन बनाए. इमरान ताहिर और हरभजन सिंह ने 3-3 विकेट लिए थे. चेन्नई सात विकेट से मैच जीती थी

आरसीबी (70) बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2014- आरसीबी की पूरी टीम राजस्थान के खिलाफ 70 रन पर आउट हो गई. प्रवीण तांबे ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे. राजस्थान रॉयल्स छह विकेट से मैच जीत गई थी.

किंग्स इलेवन पंजाब (73) बनाम राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स, 2017- पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर बनाया. पूरी टीम 73 पर ढेर हो गई. शार्दुल ठाकुर ने 3 और जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिए थे. आरपीएस 9 विकेट से मैच जीत गई थी.

कोच्चि टस्कर (74) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2011- कोच्चि टस्कर के नाम नौवां सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. इस मैच में इशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए थे और कोच्चि 74रन पर ढेर हो गई थी.

सीएसके (79) बनाम मुंबई इंडियंस, 2013- आईपीएल के इतिहास का 10वां सबसे कम स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है. 140 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई 79 रन पर ढेर हो गई थी. इस मैच में मिशेल जॉनसन और प्रज्ञान ओझा ने तीन-तीन विकेट लिए थे.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com