शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने उमरिया जिले के तहसील कार्यालय बांधवगढ़ के राजस्व न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालय से किसानों को त्वरित न्याय दिलाए। कमिश्नर ने कहा कि सभी राजस्व न्यायालय व्यवस्थित होने चाहिए। राजस्व प्रकरण दायरा पंजी में दर्ज होने के बाद प्रकरण का त्वरित निराकरण होना चाहिए।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि शहडोल संभाग के सभी राजस्व अधिकारी राजस्व महा अभियान में गांव मे जाकर अपनी उपस्थिति में बी-1 का वाचन कराएं तथा नामांतरण, बंटवारा, नक्सा तरमीम के प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिष्चित कराएं। राजस्व न्यायालय बांधवगढ के निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि राजस्व न्यायालयो मे प्रकरणों के निराकरण के दौरान आदेष में संलग्न प्रादर्ष का प्रमाणन होना अनिवार्य है तथा अंतिम आदेष उपरांत हल्का पटवारी को आदेश कर सूचित कराना एवं अद्यतन जानकारी का पालन अभिलेख प्राप्त करना आवष्यक है । निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्सा तरमीम एवं बेदखली के प्रकरणों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन , अपर कलेक्टर षिवगोविंद सिंह मरकाम, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ रीता डेहरिया, तहसीलदार सतीश सोनी उपस्थित रहे।