भुवनेश्वर
बस में यात्रा कर रहे एक व्यापारी को चाय की चुस्की महंगी पड़ गई। व्यापारी के 17 किलो चांदी एवं 5 लाख रुपये से भरे बैग पर लुटेरों ने हाथ साफ कर दिया। चाय पीकर व्यापारी जब अपनी सीट पर वापस लौटे तो रुपये और चांदी भरा बैग गायब था। इस संदर्भ में व्यापारी ने थाना में लिखित शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के चांदी व्यापारी मिथुन मंडल शुक्रवार की रात बरहमपुर से कारोबार कर निजी बस से कोलकाता लौट रहे थे। रास्ते में यात्रियों के नाश्ता करने के लिए बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16, खल्लीकोट थाना के वेझिपुट पुलिस चौकी के पास रुकी। इसी बीच मिथुन ने अपनी स्लीपर सीट पर चांदी एवं पैसे भरे दो बैग रखकर चाय पीने के लिए नीचे चले गए। आरोप है कि इसी दौरान लुटेरों ने उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया।
व्यापारी मिथुन मंडल ने क्या बताया
व्यापारी मिथुन मंडल ने बताया कि चार लुटेरे एक कार से आए थे और उनका बैग लेकर फरार हो गए। इस संदर्भ में उन्होंने थाना में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों के बारे में पता लगा रही है।