खेल

IPL 2020: शिखर धवन से रिकी पोंटिंग ने कहा कुछ ऐसा, ‘गब्बर’ का बल्ला बरसाने लगा रन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ”रिकी भाई ने कहा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, बस थोड़ा तेज खेलने की जरूरत है. मैं 20-30 रन बनाकर खुश था, क्योंकि ये प्रभावी थे. टी20 में 30 रन भी मैटर करते हैं. मुझे लगा कि मैं ओपनर की भूमिका निभा रहा हूं.”

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की शुरुआत काफी धीमी हुई. पहले कुछ मुकाबलों में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बमुश्किल 20-30 रन ही बना पाए. उनका स्ट्राइक रेट भी कम रहा. ऐसे में सोशल मीडिया के साथ-साथ क्रिकेट एक्पर्ट्स ने भी उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को खिलाने की सलाह दी, लेकिन शिखर ने इन सभी आलोचनाओं को खारिज करते हुए जोरदार वापसी की. शिखर धवन की इस वापसी में टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का बड़ा हाथ है.

दिल्ली कैपिटल्स के पिछले चार मुकाबलों में शिखर धवन ने दोअर्द्धशतक और दो शतक लगाए. वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाए. किंग्स XI पंजाब के खिलाफ उन्होंने नाबाद 106 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में शिखर धवन ने बताया कि किस तरह ड कोच रिकी पोंटिंग से बातचीत ने उनमें आत्मविश्वास जगाया.

शिखर धवन ने कहा, ”रिकी भाई ने कहा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, बस थोड़ा तेज खेलने की जरूरत है. मैं 20-30 रन बनाकर खुश था, क्योंकि ये प्रभावी थे. टी20 में 30 रन भी मैटर करते हैं. मुझे लगा कि मैं ओपनर की भूमिका निभा रहा हूं. जिस पल मैंने अर्द्धशतक बनाया मेरे भीतर आत्मविश्वास आ गया. मैंने दो शतक लगाए.”
उन्होंने आगे कहा, ”यदि मैं शतक बनाने के बारे में ही सोचता रहूंगा तो मेरे ऊपर दबाव पड़ेगा. मेरा आइडिया यह है कि पिच पर जाऊं और अपने बेस्ट शॉट्स खेलूं. मैं यही कर रहा हूं. इसने मुझे मानसिक रूप से मजबूत किया. अपने ऊपर अधिक जिम्मेदारियों का बोझ लादने से क्या फायदा.”

उन्होंने कहा, ”पहले कुछ मैचों में मैंने कोई अर्द्धशतक नहीं बनाया तो इस सीजन में 500 रन बनाना किसी सपने की तरह था, लेकिन अब मैं 500 रन के करीब पहुंच गया हूं. मैं पिछले कुछ सीजंस से 500 रन बना रहा हूं. लिहाजा मैं दबाव की बजाय सकारात्मक तरीकों से चीजों को लेता हूं. मैं अपनी टीम के लिए बेस्ट करने की कोशिश करता हूं.

शिखर धवन ने कहा, आइडिया यह है कि सिंपल और अनुशासित रहा जाए. सिंपल उतना सिंपल नहीं है जितना यह ध्वनि कर रहा है.” बता दें कि आज डबल हेडर में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. यह मैच दोपहर 3.30 पर अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल अंकतालिका में अभी दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com