मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश उपचुनाव:शिवराज का कमलनाथ पर तंज- ‘आपकी सरकार तो आनी नहीं है, कुछ भी कह दो; पहले वचनपत्र का कोई वचन पूरा किया नहीं, अब नए वचन दे रहे हैं’

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा- “कमलनाथ ने मुझे झूठा कहा कि मैं उनको उद्योगपति कह रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये सवाल पहले अपनी पार्टी से पूछें, आपकी पार्टी के नेताओं ने मुझे नंगा और भूखा कहा और आपको देश का नंबर दो का उद्योगपति कहा। अगर सवाल उठाने हैं तो पहले अपनी पार्टी में अपने नेताओं से कहिए। क्या वो झूठ बोल रहे हैं। मेरी ओर से उंगली उठाने से पहले, अपनी पार्टी को देखें।”

शिवराज ने कहा- “सच तो ये है कि झूठ कमलनाथ बोल रहे हैं। पहली बात तो ये है कि उनकी सरकार आनी नहीं है। पहले जो वचनपत्र था, उसमें कोई वचन पूरा नहीं किया। अब नए वचन देने लगे। न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी। सरकार तो आनी नहीं है, कुछ भी कह दो। लेकिन झूठ ये बोल रहे हैं। मंडियां बंद हो जाएंगी, एमएसपी खत्म हो जाएगा।”

शिवराज ने कहा था- कमलनाथ उद्योगपति
इससे पहले शिवराज ने कहा था कि- कमलनाथ बात मध्य प्रदेश की करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश को अच्छे से जानते भी नहीं है। मध्यप्रदेश की जनता और यहां की परंपरा से कमलनाथ अनभिज्ञ हैं। 40 साल के संसदीय जीवन में कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के लिए क्या किया है? वह मध्य प्रदेश को केवल चारागाह मानते हैं। उद्योगपति रहते उन्होंने मध्यप्रदेश में एक उद्योग नहीं लगाया, वे उद्योग कहीं और लगाते हैं, टैक्स कहीं और पटाते हैं, केवल राजनीति यहां करते हैं। इस पर इंदौर के सांवेर की सभा में कमलनाथ ने शिवराज को झूठा बताया था।

About the author

NEWSDESK

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com