देश

अब घर बैठे इस तरीके से बनवाएं Voter ID, चाहिए होंगे सिर्फ ये डॉक्युमेंट

वोटरआईडी कार्ड में एक यूनिक सीरियल नंबर, कार्डधारक का नाम, ज़ेंडर, जन्म तिथि, पिता का नाम, तस्वीर, एक विशेष राज्य का एक होलोग्राम, और डिटेल के साथ आपका एड्रेस लिखा होता है.

आजकल आधार की तरह वोटर आईडी कार्ड भी हम सभी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट हैं. तो क्या आप भी अपना वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं? अगर हां…तो अब आप घर बैठे वोटर आई के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आपका कार्ड बनकर आ जाएगा. वोटर आईडी बनने में लगभग एक महीने का समय लगेगा. आइए आपको बताते हैं कि आप किन डॉक्युमेंट और किस वेबसाइट की मदद से घर बैठे वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं-

क्या होता है वोटर आई कार्ड-
वोटरआईडी कार्ड में एक यूनिक सीरियल नंबर, कार्डधारक कानाम, ज़ेंडर, जन्म तिथि, पिता का नाम, तस्वीर, एक विशेष राज्य का एक होलोग्राम, और डिटेल के साथ आपका एड्रेस लिखा होता है.

कौन बनवा सकता है वोटरआईडीएक भारतीय नागरिक जिसकी आयु कम से कम 18 वर्ष है.
>> इसमें आपका स्थायी पता होता है.
>> वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकता है.

इस तरह वोटर आईडी कार्ड के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई-
स्टेप 1: भारत निर्वाचन आयोग (https://eci.gov.in/) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in/) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ‘नए मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब फॉर्म 6 को चुनें और उसे ध्यान से भरें
स्टेप 6: अब जरूरी जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि, पता फिल करें
स्टेप 7: अब पते और जन्म प्रमाण की तिथि जैसे आवश्यक डॉक्युमेंट अपलोड करें.
स्टेप 8: अब ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत-
1. एक पासपोर्ट साइज फोटो
2. पहचान पत्र के रूप में आप जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट अपलोड कर सकते हैं.
3. पते के प्रमाण पत्र के रूप में आप यह राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल हो सकता है.
इस तरह बन जाएगा कलरफुल वोटर आईडी कार्ड
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको नकारियां भरनी हैं. इसके बाद आपको यहां पर अपना सफेद बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज का कलर फोटो भी डाउनलोड करना है.

एक महीने का लगेगा समय
ये पूरा प्रोसेस करने के बाद आपकी मेल पर विभाग की ओर से एक लिंक भेजा जाएगा, जिसके जरिए आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं. बता दें आवेदन करने के एक महीने के अंदर आपका वोटर कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.


जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com