हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 21 गेंदों पर नाबाद 60 रन की आतिशी पारी खेली.
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली. पंड्या ने पारी में सात छक्के और दो चौके भी लगाए और साथ ही अनोखा रिकॉर्ड कायम किया.पंड्या ने रविवार के मुकाबले में जो सात छक्के लगाए उसमें से चार छक्के एक ही ओवर में आए थे.
पंड्या ने राजस्थान की ओर से 18वां ओवर करने आए अंकित राजपूत के ओवर में चार छक्के लगाए. पंड्या ने ओवर की पहली, चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा.आईपीएल में यह दूसरा मौका है जब हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में चार छक्के लगाए. उनके अलावा सिक्सर किंग युवराज सिंह, भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर इशान किशन और राहुल तेवतिया को पीछे छोड़ा जिन्होंने यह कारनामा केवल एक ही बार किया है.पंड्या ने 21 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 60 रन जोड़े. पंड्या शुरुआत की 9 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे, मगर अगली 12 गेंदों पर उन्होंने 52 रन जड़ दिए.