खेल

India के दो मेडल होंगे पक्के… हॉकी टीम भी मचाएगी गदर, जानें पेरिस ओलंपिक में आज का शेड्यूल

पेरिस

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंप‍िक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी नौवें दिन (4 अगस्त) भी पेरिस ओलंपिक मेंदमखम दिखाने जा रहे है. बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे. लक्ष्य सेन यदि ये मैच जीतते तो कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. लक्ष्य का सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होना है, जो टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट हैं.

वहीं भारतीय हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अंतिम-8 मुकाबले में खेलेगी. यह मैच जीतने पर वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन भी क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी लि कियान का सामना करे़गी. अगर लवलीना यह मैच लेती हैं तो उनका कम से कम ब्रॉन्ज मेडल जीतना तय हो जाएगा. भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जो शूटिंग में आए हैं. आइए जानते हैं नौवें दिन भारत का फुल शेड्यूल…

निशानेबाजी

महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (दूसरा दिन): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन पहला चरण :विजयवीर सिद्धू और अनीश : दोपहर 12.30 बजे से

गोल्फ

पुरुष राउंड 4 (स्ट्रोक प्ले) – शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर – दोपहर 12:30 बजे

हॉकी

भारत बनाम ब्रिटेन पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल : दोपहर 1.30 बजे से

एथलेटिक्स

महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर :पारुल चौधरी : दोपहर 1.35 बजे
पुरुष लंबी कूद क्वालिफिकेशन :जेस्विन एल्ड्रिन : दोपहर 2.30 बजे से

मुक्केबाजी

महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल : लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान : दोपहर 3.02 बजे से

बैडमिंटन

पुरुष एकल सेमीफाइनल लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलेसन (डेनमार्क) दोपहर 3.30 बजे से

सेलिंग बोटिंग

पुरुष डिंगी रेस सात और आठ : विष्णु सरवनन , दोपहर 3.35 बजे से
महिला डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन, शाम 6.05 बजे से

Points Table

समय के हिसाब से 4 अगस्त को भारत का शेड्यूल
दोपहर 12.30 बजे से, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन पहला चरण: विजयवीर सिद्धू और अनीश
दोपहर 12.30 बजे से, महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (दूसरा दिन): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान
दोपहर 12.30 बजे से, मेन्स गोल्फ राउंड-4: शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर
दोपहर 1.30 बजे से, भारत बनाम ब्रिटेन पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल
दोपहर 1.35 बजे से, महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर: पारुल चौधरी
दोपहर 2.30 बजे से, पुरुष लंबी कूद क्वालिफिकेशन: जेस्विन एल्ड्रिन
दोपहर 3.02 बजे से, महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल: लवलीना बोरगोहेन vs लि कियान (चीन)
दोपहर 3.30 बजे से, पुरुष एकल सेमीफाइनल: लक्ष्य सेन vs विक्टर एक्सेलेसन (डेनमार्क)
दोपहर 3.35 बजे से, पुरुष डिंगी रेस सात और आठ : विष्णु सरवनन
शाम 6.05 बजे से, महिला डिंगी रेस सात और आठ : नेत्रा कुमान

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com