अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट के चलते घरेलू बाजार में सोना खरीदना सस्ता हो गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज कीमतें फिर से लुढ़क गई.
अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में फिर से गिरावट आई है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 121 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 1277 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी बाजार में सोने का भाव एक महीने के निचले स्तर पर आ गया है. कोरोना के मामले फिर से फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में बढ़ने से चिंता बढ़ गई है. यही वजह है कि बुधवार को डॉलर एक महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. इन्हीं कारणों से सोने की कीमतों में गिरावट का रुख बना हुआ है. अगले हफ्ते भी कीमतों पर दबाव रहने की आशंका है.
सोने की नई कीमतें (Gold Price, 29 October 2020) –
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 121 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया है. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 50,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके पहले कारोबारी सत्र में सोने के दाम 50,751 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1878 डॉलर प्रति औंस रहा है. गोल्ड में 2 फीसदी गिरावट आई. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स बगैर बदलाव के 1,879.60 डॉलर प्रति औंस था. चांदी का भाव 0.1 फीसदी की हल्की तेजी से 23.43 डॉलर प्रति औंस था.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 29 October 2020) –
चांदी की बात करें तो आज इसमें भारी गिरावट आई है. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,277 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई. इसके दाम 60,098 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है. इससे पहले कारोबारी दिन यानी बुधवार को चांदी की कीमतें 60,098 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
दिवाली पर मिलेगा मोटी कमाई का मौका, जानिए कैसे और कहां-अगले महीने उन लोगों के पास सोने से दोगुनी कमाई करने का मौका है, जिन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB – Sovereign Gold Bonds) में सबसे पहले निवेश किया था. दरअसल, नवंबर 2015 में लॉन्च हुए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का समय नवंबर 2020 में पूरा हो जाएगा. उस दौरान गोल्ड बॉन्ड का भाव 2,683 रुपये प्रति ग्राम था. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA – Indian Bullion & Jewellers Association) के मुताबिक, इस समय सोने का भाव 5,135 रुपये प्रति ग्राम है. चूंकि, पहले गोल्ड बॉन्ड के 5 साल पूरे हो जाएंगे, ऐसे में फिजिकल फॉर्म या ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड खरीदने वाले निवेशक इसे रीडीम कर सकते हैं.
बीते 5 साल में कितना हुआ गोल्ड बॉन्ड पर फायदा?
गोल्ड रीडीम करने पर सोने का भाव IBJA द्वारा जारी किए गए 999 शुद्धता वाले सोने के आधार पर होगा. वर्तमान कीमत की बात करें तो जिन्होंने इसमें सबसे पहले निवेश किया था, उन्हें करब 90 फीसदी का फायदा मिलेगा. साथ ही, बीते 5 साल में उन्हें हर साल करीब 14 फीसदी का लाभ हुआ है.