क्रिस गेल (Chris Gayle) ने मैच दर मैच छक्कों का ऐसा अंबार खड़ा कर दिया है कि आने वाले दिनों में इसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल चुनौती होगी. आईए एक नज़र डालते हैं गेल के छक्कों के रिकॉर्ड पर
दुनिया के सबसे बड़े सिक्सर किंग क्रिस गेल (Chris Gayle) का टी-20 क्रिकेट में जलवा लगातार बरकरार है. गेल ने शुक्रवार को राजस्थान के खिलाफ 8 छक्के लगा कर टी-20 क्रिकेट में एक हज़ार छक्के पूरे कर लिए. 41 साल के गेल दुनिया के हर बड़े टी-20 लीग में खेलते हैं.
लिहाजा उन्होंने मैच दर मैच छक्कों का ऐसा अंबार खड़ा कर दिया है कि आने वाले दिनों में इसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल चुनौती होगी. आईए एक नज़र डालते हैं गेल के छक्कों के रिकॉर्ड पर1001- क्रिस गेल अब टी-20 में 1000 से ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. साल 2006 में उन्होंने जमैका के लिए खलते हुए पहला छक्का लगाया था.349- गेल ने अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 349 छक्के लगाए हैं.
ये किसी भी लीग में छक्कों का रिकॉर्ड है.263- क्रिस गेल ने बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए अब तक सबसे ज्यादा 263 छक्के लगाए हैं. किसी एक टीम के लिए ये सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है.61- किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गेल ने सबसे ज्यादा 61 छक्के लगाए हैं. ये किसी एक टीम के खिलाफ रिकॉर्ड है.
साल 2018 से पंजाब के लिए खेलते हुए भी उन्होंने 84 छक्के लगाए हैं.135- गेल ने साल 2015 में 135 छक्के लगए थे. ये एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.18- किसी एक टी-20 मैच में गेल ने सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाए हैं. गेल ने ये कारनामा साल 2015 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था.17- गेल ने सबसे ज्यादा 17 छक्के ड्वेन ब्रावो की गेंदों पर लगाए हैं18- गेल ने 18 बार किसी एक मैच में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. किसी एक बल्लेबाज़ ने ये कारनामा 3 बार से ज्यादा नहीं किया है