मध्यप्रदेश

युवाओं को सशक्त बनाने ‘इम्पैक्ट’ कार्यक्रम का ब्लेसिंग हाउस में हुआ आयोजन

भोपाल.

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त के परिप्रेक्ष्य में सकारात्मक कार्य के द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने हेतु ‘इम्पैक्ट’ कार्यक्रम का आज ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस, भोपाल में आयोजन किया गया | कार्यक्रम मे सकारात्मक कार्य के द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने पर उपस्थित विद्वानों द्वारा मंथन किया गया |

कार्यक्रम मे शुभ प्रेरणाएं देते हुए ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस सेवाकेन्द्र की प्रभारी एवं क्षेत्रीय संयोजिका प्रशासक एवं मीडिया प्रभाग बी.के. डॉ. रीना दीदी ने कहा कि युवा के अंदर वो शक्ति है जो वो असंभव को भी संभव कर सकते है | उन्होंने सभी उपस्थित युवाओं को राजयोग की अनुभूति कराकर परमात्मा से संबंध जोड़ने की विधि से परिचित कराया साथ साथ दीदी ने उपस्थित सैकड़ो की संख्या में युवाओं को विशेष टिप्स दिए :
जीवन में रिलैक्स रहें
स्वयं को रिचार्ज करें
रियल बनकर रहें
स्वयं रिजूवनेट करते रहें।

ब्रह्माकुमारीज के वरिष्ठ राजयोगी बी के डॉ. रावेन्द्र भाई ने ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभाग के प्रोजेक्ट  ‘इम्पैक्ट’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी | उन्होंने ‘इम्पैक्ट’ कार्यक्रम के बारे में निम्न जानकारियाँ दीं |

कार्यक्रम का लक्ष्य /उद्देश्य :
•    अच्छे विचारों को कर्म में लाना
•    इरादों को कार्यान्वित करना
•    सकारात्मक कार्यों के लिए अच्छा विकल्प चुनना
•    युवा अपने जीवन को बदलने के लिए भीतर की शक्ति का उपयोग करें
•    सकारात्मक कार्यों के अभ्यास से आत्मविश्वास में सुधार  

विचारों को अमल में लाने के तरीके :
•    एक नेक या पाजिटिव लक्ष्य या उद्देश्य
•    सही इरादे, सही परिस्थितियाँ, आत्म नियंत्रण (भटकाव से बचने के लिए )
•    लक्ष्य की ओर पहला प्रयास करने की बहादुरी और साहस
•    विफलता, जोखिम या बाधाओं के व्यक्तिगत डर पर काबू पाना  
•    ईमानदारी के साथ अपने अंदर की आवाज को सुनना
•    निरंतर आगे बढ़ते रहने का अपने आपसे दृढ़ निश्चय   

इम्पैक्ट कार्यक्रम के फोकस क्षेत्र  :
•    स्वयं
•    समाज
•    पर्यावरण
•    स्वास्थ्य
•    जीवन मूल्य
            

उद्योगपति, लाइफ कोच, मोटीवेशनल स्पीकर डॉ. राजीव अग्रवाल ने युवाओं के लिए अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि समस्याओं से घबराना नहीं है समस्याओं से सीख कर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा की युवा अपनी शक्ति को पहचाने |

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शरबानी बनर्जी जी ने कहा कि निर्णय लेने मे युवाओं को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए |

अभेद्य नामक संस्था के संस्थापक अमिताभ सोनी जी ने कहा कि युवाओ को अपने जीवन में सही मार्गदर्शन को अपनाने की जरूरत है।

प्रदेश मीडिया सह प्रभारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, मध्यप्रदेश सुनील साहू जी, ने कहा कि यदि युवा अपने जीवन में आध्यात्मिक विचारों को लेकर चलता है तो जीवन में निश्चित है कि वह सफलता प्राप्त करेगा।

–    सोहन दीक्षित जी, जर्नलिस्ट ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि युवाओं को अपने जीवन में की हुई गलतियों को न दोहराने का प्रयास करना चाहिए, सकारात्मक विचारों के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए।

– बी के नमिता जी,आई टी प्रोफेशनल ने कहा की आज कंपटीशन के दौर में युवा बहुत कुछ अचीव करना चाहते हैं हम चाहे जिस भी फील्ड में अपना जीवन बना रहे हैं लेकिन उस एक ही फील्ड में अपने आप को पूरी तरह से झोंक देना चाहिए तो सफलता अपने आप हमारी झोली में आएगी।

डॉ. श्रीनाथ अग्रवाल जी ने उपस्थित युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ब्रह्माकुमारीज मंडीदीप सेवाकेंद्र प्रभारी बी के मंजू दीदी ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया |

कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया |

कार्यक्रम मे युवाओं को प्रेरणा एवं उमंग देने वाले जागो जागो हे युवा जागो करना है कुछ तुमको तो नीद, चैन को त्यागो गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर कुमारी श्री एवं कुमारी आराधना ने उपस्थित युवाओं को ऊर्जानवित  कर दिया |

कार्यक्रम मे शुभ प्रेरणाएं देते हुए ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस की प्रभारी एवं क्षेत्रीय संयोजिका प्रशासक एवं मीडिया प्रभाग बी.के. डॉ. रीना दीदी ने कहा कि युवा के अंदर वो शक्ति है जो वो असंभव को भी संभव कर सकते है | उन्होंने सभी उपस्थित युवाओं को राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति कराकर परमात्मा से संबंध जोड़ने की विधि से परिचित कराया |
            
इस अवसर पर उपस्थित सभी युवाओं का ब्रह्माकुमारीज विद्यालय के द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस के बी.के. सतीश भाई ने किया |

कार्यक्रम के अंत में बी.के डॉ.रीना दीदी ने सभी युवाओं को नाशमुक्त रहने की प्रतिज्ञा भी कराई |

कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस के युवा प्रभाग के सदस्य बी.के. राहुल भाई ने किया |

Tags

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com