रायपुर। बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल एवं सचिव विनोद परगनिहा ने कहा कि जिले में केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया नये कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस द्वारा चलाये गये हस्ताक्षर अभियान पूर्ण हो गया है। इस दौरान किसानों ने इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और स्वस्फूर्त इस बिल के विरोध में हस्ताक्षर भी किये। उक्त बातें उन्होंने चर्चा के दौरान कही। आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की सचिव श्रीमती किरण सिन्हा को हस्ताक्षरयुक्त प्रपत्र का बंडल सौंपा गया। श्री परगनिहा ने बताया कि अभियान के दौरान नेतराम निषाद, पूजा टिकरिहा, कुशल नायक, कृष्णा चतुर्वेदी, मोहन मिश्रा, राजेश साहू, चंदू धीवर, चेतन बंजारे, निलेश वर्मा, प्रमोद नेवल का विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र सरकार कृषि नीति बिल 2020 के विरोध में जो किसाना विरोधी बिल है जिसे निरस्त करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के लिये 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सभी ग्राम के किसान, मजदूर, ग्रामीणजन एवं शहर के हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए पूरे जिले के समस्त ब्लॉक, नगर पालिका, नगर पंचायत प्रभारी व सहप्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किया गया था। नियुक्त हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी व सहप्रभारी ने अभियान को सफल बनाने कड़ी मेहनत करके गांव-गांव के दौरा कर हजारों ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों से हस्ताक्षर करवाये। अभियान के दौरान यह भी देखा गया कि जिले के ग्रामीणजनों ने इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और स्वस्र्फूत कृषि बिल के विरोध में हस्ताक्षर भी किये। हस्ताक्षर अभियान के दौरान जिन सदस्यों को इस अभियान का जिम्मा सौंपा गया था उनमें लुकेश वर्मा, मोंटू तिवारी, विश्वराज सिंह, संतोष साहू, मिथलेश वर्मा, किरन वर्मा, सुमन गोस्वामी, प्रणीष चौबे, मंगत साहू, मनोज शर्मा, रामेश्वर देवांगन, नवीन ताम्रकार, ललीत विश्वकर्मा, विनोद परगनिहा, रासबिहारी कुर्रे, भारतभूषण साहू, राजेश दुबे, संतोष वर्मा, विजय दूबे, कन्हैया साहू, हन्नु साहू, मनोज जायसवाल, योगेश सोनी, दिनेश साहू, गुड्डू जायसवाल, केशव साहू, मनोज भुवाल, विनोद कुंजाम, राधेश्याम ढीमर, बिहारी साहू, जितेन्द्र उपाध्याय्र प्रणीष चौबे, भूवनेश्वर चंद्राकर, जोगेश पटेल, मनहरण सिन्हा, वाहिद खान, रोशन सिन्हा, शक्तिधर दीवान, राकेश जायसवाल, द्वारिका सोनवानी, लखन सिंह, तिलक घोष, नैना कुर्रे, लक्ष्मण साहू, अजय सिन्हा, सुशील साहू, दत्त जैनपुरी, नंद साहू, राकेश साहू, अरमान साहू, ईश्वर लोधी, रमबन सिंह राजपुत, मधोसिंह ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, लव कुमार राजपुत शामिल है।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से सौजन्य मुलाकात
छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य, विधि विधायी, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से उनके निवास रायपुर में जिलाध्यक्ष बेमेतरा माननीय बंशी पटेल एवं सचिव विनोद परगनिहा ने सौजन्य मुलाकात की ।