मूवमेंट पर अपने बयान के बाद मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. पहले सोशल मीडिया (Social Media) यूजर और अब सेलिब्रिटी मुकेश खन्ना के बयान को लेकर उन पर निशाना साध रहे हैं.
टीवी सीरियल महाभारत में ‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान (Shaktimaan)’ के किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) इन दिनों अपने MeToo मूवमेंट पर दिए बयान के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्टर का एक पुराना वीडियो (Mukesh Khanna comment on MeToo) इन दिनों चर्चा में है, जिसमें वह मीटू और महिलाओं के बाहर निकलकर काम करने पर बयान देते दिखे रहे हैं. एक्टर अपने इस बयान के बाद लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. पहले सोशल मीडिया (Social Media) यूजर और अब सेलिब्रिटी मुकेश खन्ना के बयान को लेकर उन पर निशाना साध रहे हैं.
मुकेश खन्ना के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिव्यांकात्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने कहा- ‘ये बयान एकदम पुराने ख्यालों वाला है और पीछे ले जाने वाला है. जब इतनी बड़ी और सम्मानित जगहों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं तो बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है. औरतों के प्रति ये नजरिया किसी पुरानी घटना का नतीजा हो सकता है. मुकेश जी के इस बयान पर, पूरे सम्मान के साथ मैं उनकी निंदा करती हूं.’वहीं सोना मोहापात्रा ने कहा- ‘हां, इन महाशय के मुताबिक कोई भी पुरुष कभी घर में औरतों या बच्चों का शोषण नहीं करते. इन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता, ये मंदबुद्धि हैं. दुख की बात तो ये है कि हमारे इर्द-गिर्द ऐसी पुरानी सोच वाले लोग हर जगह हैं. बदलाव धीमा है, लेकिन यह आ रहा है.’
क्या कहा था मुकेश खन्ना ने-
वीडियो में मुकेश खन्ना कहते हैं- ‘मर्द अलग होता है औरत अलग होती है. औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है. औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी बोल जाता हूं कि प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया. आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं.
लोग वुमन लिव की बात करेंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि प्रॉब्लम यहीं से शुरू होती है. सबसे पहला जो मैम्बर सफर करता है, वह घर का बच्चा होता है. जिसको मां नहीं मिलती. आया के साथ बैठकर क्योंकि सास भी कभी बहू देख रहा होता है. वो जबसे शुरुआत हुई, उसके बीच में यह शुरुआत हुई कि मैं भी वही करूंगी, जो मर्द करता है. नहीं, मर्द, मर्द है औरत, औरत है.’