मध्यप्रदेश

विभाजन की विभीषिका से युवा सबक लें

भोपाल
भोपाल के क्षेत्रीय सांसद आलोक शर्मा ने कैरियर कॉलेज प्रांगण में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा लगाए गए दो दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को आजादी आंदोलन से जुड़ी बातों को अपने मन में इस तरह से याद रखनी चाहिए कि यह आजादी हमें बहुत ही कठिनाई, बलिदान और अंग्रेजों के विभाजनकारी षडयंत्रों के बाद मिली है । इसलिए इस आजादी की कीमत हम रोजमर्रा की जिंदगी में अपना काम बहुत लगन से करके अदा कर सकते हैं। जिससे कि हमारा देश ,प्रदेश बहुत तरक्की करे। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि वैसे तो हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था लेकिन भोपाल आजाद नहीं हुआ था ।इसके लिए एक लंबे समय तक भोपाल और इसके आसपास के क्षेत्र के अनेक सेनानियों ने योगदान दिया जिसके कारण भोपाल को 1 जून 1949 को आजादी मिली। आज के युवाओं को यह बात नहीं पता होगी इसलिए हम अपने इतिहास को अच्छी तरह से समझें कि ताकि जो गलतियां पहले हुई हैं हम उन्हें ना दोहराएं।  

  शर्मा ने इसके पूर्व विभाजन की विभीषिका पर केंद्रित वीर सेनानियों की अमर गाथा पर भव्य फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ कर उसका अवलोकन किया । उन्होंने वहां उपस्थित सभी छात्र एवं अन्य नागरिकों से आह्वान किया कि इस प्रदर्शनी में जो तथ्य , जो बातें बताई गई हैं हम उन पर मनन करें, ध्यान दें कि ताकि हमें अपने आजादी के आंदोलन से जुड़ी बातों का पता चल सके। शर्मा ने इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद को केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
  इस कार्यक्रम में सेंट जेवियर स्कूल और करियर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक नृत्य नाटिका ,गीत ,संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।सेंट जेवियर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत वीर शिवाजी के नृत्य नाटिका ने सबका मनमोह लिया ।कार्यक्रम में गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकार दिलीप मासूम कव्वाली पार्टी द्वारा भी देशभक्ति के गीत और कव्वाली प्रस्तुत किए गए।

  कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन में केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल मध्य प्रदेश के उपनिदेशक शारिक नूर ने बताया हर घर तिरंगा और विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश के भोपाल सहित ग्वालियर, छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा ,शहडोल, झाबुआ, मंदसौर और रीवा आदि में यह कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में जहां एक और आजादी से जुड़ी बातों को बताया गया है ,वहीं विभाजन की विभीषिका पर केंद्रित तथ्यों के भी संदेश प्रसारित किया जा रहे हैं।  कार्यक्रम में कैरियर कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप जैन ने बताया स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ी इस प्रदर्शनी के माध्यम से निश्चित ही छात्रों को अपने आजादी के आंदोलन से जुड़ी बातों का पता चलेगा साथ ही उन्हें इन तथ्यों से प्रेरणा भी मिलेगी।

कार्यक्रम का आभार कैरियर कॉलेज की प्राचार्य डॉ चरणजीत कौर ने किया ।इस कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल मध्य प्रदेश के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे और केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक सुकरिश्मा पंथ ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी समीर वर्मा और कॉलेज के अन्य शिक्षकों और अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया ।इस कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अवलोकन के लिए खुली रहेगी ।
  कार्यक्रम में कल विभाजन की विभीषिका पर केंद्रित एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें इस विषय से जुड़े वक्ताओं द्वारा विभाजन से संबंधित तथ्यों और बातों पर चर्चा की जाएगी । साथ ही कल के कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com