भोपाल
सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि आजादी को चिरस्थायी बनाये रखने और देश के नवनिर्माण में अपना सर्वस्व लगायें।
मंत्री सारंग ने कहा है कि सैकडों वर्ष की गुलामी और हजारों क्रांतिकारियों की कुर्बानी के बाद हमें यह आजादी मिली है। वह शहीद जिन्होंने आजादी के लिए अपनी शहादत दी, हमें उन सबके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहिए। हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व इस संकल्प के साथ मनायें कि हम उन शहीदों की शहादत के प्रति नमन करेंगे, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई है। इस आजादी को हम चिरस्थायी रखें, यह हम सबका कर्तव्य होना चाहिए। हम संकल्प लें कि देश की एकता-अखंडता बनायें रखने और देश को शक्तिशाली, वैभवशाली हिंदुस्तान बनाने के महायज्ञ में अपनी सार्थक आहुति देंगे। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह देश हर स्तर पर विकास एवं कल्याण कर रहा है। विश्व के मानचित्र पर आज हिंदुस्तान एक सफल राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है। आईए हम सब मिलकर देश के नवनिर्माण में अपना सर्वस्व लगाएं। सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।