मध्यप्रदेश

बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस समेत 46 ट्रेनें कैंसल, 27 अगस्त से 12 सितंबर तक 8 गाड़ियों के रुट बदले, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

अनूपपुर
अधोसंरचना कार्य को पूरा करने के लिए ट्रेनों का परिचालन एक ही बार प्रभावित हो, इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन के साथ सामंजस्य बनाया है। दमोह स्टेशन व उमरिया स्टेशन में एक साथ तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य होगा। इसके कारण 27 अगस्त से नौ सितंबर तक 46 ट्रेनें अलग-अलग तिथि में रद्द रहेंगी।

कई जोन में एक साथ होगा कार्य
पहले यह होता था कि हर जोन अपने-अपने स्तर पर अलग तिथि में अधोसंरचना के कार्य करने की योजना बनाते थे। इसके कारण होता यह था कि दोनों जोन के कार्यों के चलते ट्रेनें दो बार रद्द होती थीं। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता था। ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान होते थे। परेशानी अभी भी होगी, लेकिन, एक ही बार।
 
उत्तर भारत को जोड़ने वाली प्रमुख लाइन
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के दमोह स्टेशन के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन उमरिया स्टेशन में भी तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य करना चाह रहा है। इसके लिए दोनों जोन के बीच सहमति भी हो गई है। बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है। इसी सेक्शन के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा।

24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलेगा कार्य
उमरिया रेलवे स्टेशन के तीसरी रेललाइन को जोड़ने का कार्य 24 अगस्त से पांच सितंबर चलेगा। वहीं मुड़वाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का 26 अगस्त से नौ सितंबर तक किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए ट्रेनों का रद्द भी करना पड़ रहा है।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
    28 अगस्त, 4 व 11 सितंबर को रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस
    28 अगस्त से 5 सितंबर तक चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर और चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर।
    कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल और चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल।
    29 व 31 अगस्त, 3, 5 व 7 सितंबर को चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर और अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
    27 अगस्त से 5 सितंबर तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
    28 अगस्त से 6 सितंबर तक अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
    27 अगस्त से 4 सितंबर तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और 28 अगस्त से 5 सितंबर तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
    27 अगस्त से 5 सितंबर तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस और 28 अगस्त से 5 सितंबर तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।
    28 व 30 अगस्त, 2 व 4 सितंबर को रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल और 29 एवं 31 अगस्त, 3 व 5 सितंबर को चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल।
    29 अगस्त, 2 व 5 सितंबर को लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और 30 अगस्त, 3 व 6 सितंबर को रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस।
 
अनूपपुर में भोला गिरी खड़ेश्वर बाबा की हत्या, जंगल में बने आश्रम में मिला शवअनूपपुर में भोला गिरी खड़ेश्वर बाबा की हत्या, जंगल में बने आश्रम में मिला शव
22 अगस्त व 3 सितंबर को निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस और 29 अगस्त व 5 सितंबर को अंबिकापुर -निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।

आठ ट्रेनें बदले रेलमार्ग से चलेंगी
    इस कार्य के चलते आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इसके तहत 31 अगस्त व नौ सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी।
    इसी तरह 10 सितंबर को निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी इस मार्ग से चलेगी।
    वहीं 12 सितंबर को अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 11 सितंबर को अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस इसी मार्ग से चलेगी।
    27 अगस्त को भुज-शालीमार एक्सप्रेस संत हिरद्दयाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी।
    27 अगस्त से चार सितंबर तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, 27 अगस्त से चार सितंबर तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी जबलपुर- नैनपुर-बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com