तकनीकी

Google Pixel 9 Series के जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल्स

गूगल 13 अगस्त को Made by Google 2024 इवेंट आयोजित करेगा. इस इवेंट में गूगल अपने लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने वाला है.  

भारतीय यूजर्स बेसब्री से लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई यही जानना चाहते हैं कि कंपनी Pixel 9 सीरीज में कौन-से नए एडवांस फीचर्स देने वाली है. गूगल अपने इस इवेंट में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 pro XL और  Pixel 9 pro Fold को लॉन्च कर सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर आए दिन Pixel 9 सीरीज से जुड़ी जानकारियां लीक हो रही हैं.

भारत में लॉन्च होगा Pixel 9 Pro Fold
कंपनी पहली बार पिक्सल फोल्ड यानी गूगल का फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा Pixel 9 सीरीज के सभी मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 से भी पतला होगा. इसके अलावा  Pixel 9 Pro Fold में 6.3-इंच का बाहरी डिस्प्ले और अनफोल्ड होने पर 8-इंच की बड़ी मुख्य स्क्रीन होने का अनुमान है

AI फीचर्स से लैस होगी Pixel 9 सीरीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी लेटेस्ट सीरीज के सभी मॉडल्स को Gemini एआई से लेस करेगी. इसके अलावा गूगल पिछले साल एआई के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करा था. इस बार यूजर्स को Pixel 9 सीरीज से ज्यादा उम्मीदें हैं.

प्रो मॉडल्स की बात करें तो 8 सीरीज के मुकाबलें में नए प्रो मॉडल्स में अधिक कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया हुआ है. इसमें 6.3 इंच का डिस्पले दिया गया है. वहीं Pixel 9  प्रो XL में 6.5 और 6.9 इंच के बीच बड़ी स्क्रीन मिल सकती है. वहीं अगर हम कैमरे की बात करें तो सीरीज में 48एमपी टेलीफोटो लेंस और 42एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है.

Pixel 9 सीरीज की कीमत
लीक हुई जानकारी से सामने आया है कि pixel 9 Pro XL की  संभावित कीमत 1099 डॉलर (लगभग 92,000 रुपये) हो सकती है. इसके अलावा बाकी अन्य मॉडल्स की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नही हुआ है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com