खेल

पीकेएल 2024 नीलामी के बाद टीमें तैयार, ये रही खिलाड़ियों की सूची

नई दिल्ली
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के लिए नीलामी शुक्रवार को समाप्त हो गया। मुम्बई में हुए दो दिवसीय ऑक्शोन में 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। ऑक्शमन के दौरान खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे हैं। सचिन तंवर 2.15 करोड़ रुपये के साथ पीकेएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें तमिल थलाइवाज ने खरीदा है।

ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह प्रो कबड्डी लीग प्लेयर ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा। पीकेएल के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तीन कैटेगरी में कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगरी में 22, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स श्रेणी में 26 और एक्साटइटिंग न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी में 40 प्लेंयर रिटेन किए गए हैं।

पांच सबसे महंगे खिलाड़ी

2.07 करोड़ – मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह, ईरान (हरियाणा स्टीलर्स)

1.97 करोड़ – गुमान सिंह (गुजरात जायंट्स)

1.725 करोड़ – पवन कुमार सहरावत (तेलुगु टाइटंस)

1.30 करोड़ – भारत हुडा (यूपी योद्धा)

ये रही पूरी टीमें

बंगाल वॉरियर्स की पूरी टीम

रेडर्स: विश्वास एस, नितिन कुमार, महारुद्र गरजे, सुशील काम्ब्रेकर, मनिंदर सिंह, चाई-मिंग चांग, आकाश बी चौहान, अर्जुन राठी, प्रणय विनय राणे

डिफेंडर: श्रेयस उंबरदंड, आदित्य एस. शिंदे, मंजीत, दीप कुमार, दीपक अर्जुन शिंदे, यश मलिक, फजल अत्राचली, नितेश कुमार, मयूर जगन्नाथ कदम, प्रवीण ठाकुर, हेम राज, संभाजी वबाले, वैभव भाऊसाहेब गरजे

ऑलराउंडर: सागर कुमार

बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम

रेडर्स: सुशील, अक्षित, मंजीत, पंकज, अजिंक्य पवार, प्रदीप नरवाल, प्रमोत सैसिंग, जय भगवान, जतिन

डिफेंडर: पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन, सौरभ नंदल, आदित्य पोवार, लकी कुमार, पार्टिक, अरुलनंथाबाबू, रोहित कुमार, अक्षित, हसुन थोंगक्रूआ

ऑलराउंडर: चंद्रनायक एम, नितिन रावल

गुजरात जायंट्स की पूरी टीम

रेडर्स: राकेश, प्रतीक दहिया, नितिन, गुमान सिंह, मोनू, हिमांशू, हिमांशू सिंह, आदेश सिवाच

डिफेंडर: सोमबीर, वाहिद रेजाइमेहर, नीरज कुमार, हर्ष लाड, मोहित, मनुज, नितेश

ऑलराउंडर: जितेंद्र यादव, बालाजी डी, मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श, राज डी. सालुंखे, रोहन सिंह

दबंग दिल्ली की पूरी टीम

रेडर्स: नवीन कुमार, आशु मलिक, मनु, मोहित, सिद्धार्थ सिरीश देसाई, मोहम्मद मिजानुर रहमान, हिमांशु, परवीन, राहुल, विनय

डिफेंडर: हिम्मत अंतिल, आशीष, योगेश, विक्रांत, संदीप, मोहम्मद बाबा अली, गौरव छिल्लर, राहुल, रिंकू नरवाल

ऑलराउंडर: आशीष, नितिन पंवार, बृजेन्द्र सिंह चौधरी

जयपुर पिंक पैंथर्स की पूरी टीम

रेडर्स: अर्जुन देशवाल, रितिक शर्मा, अभिजीत मलिक, सोमबीर, श्रीकांत जाधव, विकास खंडोला, नीरज नरवाल, के. धरणीधरन, नवनीत

डिफेंडर: अंकुश, अभिषेक केएस, रेजा मीरबाघेरी, नितिन कुमार, रौनक सिंह, सुरजीत सिंह, अर्पित सरोहा, मयंक मलिक, रवि कुमार, लकी शर्मा

ऑलराउंडर: अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकिज, आमिर वानी

हरियाणा स्टीलर्स की टीम

रेडर्स: विनय तेवतिया, शिवम पटारे, विशाल टेटे, जयसूर्या एनएस, घनश्याम मगर, जी. अभिषेक, विकास जाधव

डिफेंडर: मणिकंदन एन, हरदीप, जयदीप दहिया, राहुल सेठपाल, संजय, मोहित, आशीष गिल, मणिकंदन एस।

ऑलराउंडर: साहिल, मोहम्मदरेजा शादलू, नवीन, संस्कार मिश्रा

पटना पाइरेट्स की पूरी टीम

रेडर्स: कुणाल मेहता, सुधाकर एम, संदीप कुमार, साहिल पाटिल, दीपक, अयान, जंग-कुन ली, मीतू, प्रविंदर, देवांक

डिफेंडर: मनीष, अबिनंद सुभाष, नवदीप, शुभम शिंदे, हामिद नादेर, त्यागराजन युवराज, दीपक राजेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार राठी, सागर, अमन, बाबू मुरुगासन

ऑलराउंडर: अंकित, गुरदीप

पुनेरी पलटन की पूरी टीम

रेडर्स: पंकज मोहिते, मोहित गोयत, नितिन आर, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, आर्यवर्धन नवले, अजित वी कुमार

डिफेंडर: संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, वैभव कांबले, दादासो पुजारी, तुषार दत्ताराय अधावड़े, मोहित, अली हादी, अमन, मोहम्मद अमान, विशाल, सौरव

ऑलराउंडर: असलम मुस्तफ़ा इनामदार, अमीर हसन नोरूजी

तमिल थलाइवाज की पूरी टीम

रेडर्स: विशाल चहल, रामकुमार मयंदी, नितिन सिंह, नरेंद्र कंडोला, धीरज बैलमारे, सचिन तंवर, सौरभ फगारे

डिफेंडर: एम अभिषेक, हिमांशु यादव, सागर राठी, आशीष, मोहित, साहिल गुलिया, अनुज गावड़े, रौनक, नितेश कुमार, अमीरहोसैन बस्तमी

ऑलराउंडर: मोईन सफागी

तेलुगु टाइटंस की पूरी टीम

रेडर्स: रोहित, चेतन साहू, प्रफुल्ल जवारे, ओंकार पाटिल, नितिन, मंजीत, आशीष नरवाल

डिफेंडर: अजीत पवार, अंकित, सागर, कृष्ण ढुल, मिलाद जब्बारी, मोहम्मद मलक, सुंदर

ऑलराउंडर: संजीवी एस, पवन सहरावत, शंकर गदाई, विजय मलिक, अमित कुमार

यू मुंबा की पूरी टीम

रेडर्स: शिवम, अजीत चौहान, मंजीत, एम. धनसेकर, स्टुवर्ट सिंह, विशाल चौधरी, सतीश कन्नन

डिफेंडर: गोकुलकन्नन एम, रिंकू, लोकेश घोसलिया, बिट्टू, सोमबीर, मुकिलन शनमुगम, सनी, दीपक कुंडू, सुनील कुमार, अमीन घोरबानी, परवेश भैंसवाल, आशीष कुमार

ऑलराउंडर: अमीरमोहम्मद जफरदानेश, शुभम कुमार

यूपी योद्धाओं की पूरी टीम

रेडर्स: गगना गौड़ा, सुरेंद्र गिल, शिवम चौधरी, केशव कुमार, हेइदराली एकरामी, भवानी राजपूत, अक्षय आर. सूर्यवंशी

डिफेंडर: सुमित, आशु सिंह, गंगाराम, जयेश महाजन, हितेश, सचिन, साहुल कुमार, मोहम्मदरेज़ा कबौद्रहंगी, महेंद्र सिंह

ऑलराउंडर: भरत, विवेक

 

Tags

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com