अनूपपुर
शासन के निर्देशानुसार जारी एजेंडा के बिंदुओं को सम्मिलित करते हुए जिले के विभिन्न ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। ग्राम सभाओं में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा ऊर्जा विभाग के विभिन्न एजेन्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6, मध्यप्रदेश ग्राम सभा (सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम 2001 तथा मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक ग्राम में 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।