बैतूल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रिथला स्टेशन पर नान इंटरलाॅक कार्य के कारण ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस चार सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 तक रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक 14623 सिवनी- फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस पांच सितंबर 2024 से 18सितंबर 2024 तक रद्द रहेगी। बैतूल के मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि नान इंटरलाॅक कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है। ट्रेन क्रमांक 18237 बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रॉपर मार्ग आगरा, मथुरा के बजाय आगरा ,खुजरा, मेरठ सिटी ,मिथौली होकर पांच सितंबर से 16 सितंबर 2024 के बीच चलेगी।
ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रापर रूट मथुरा ,आगरा के बजाय मिठावली, मेरठ सिटी, खुजरा ,आगरा कैंट होकर पांच सितंबर से 16 सितंबर 2024 के बीच चलेगी। ट्रेन क्रमांक12647 कांगो एक्सप्रेस जो कोयंबटूर से होकर निजामुद्दीन की ओर जाती है, यह ट्रेन आठ सितंबर एवं 15 सितंबर को अपने प्रॉपर मार्ग आगरा, मथुरा से नहीं जाकर आगरा, खुजरा ,मेरठ सिटी, मिठावली होकर जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई- जयपुर जयंती एक्सप्रेस जो अपने प्रॉपर रूट आगरा ,मथुरा होकर जाती है, अपने प्रापर रूट से न जाकर मथुरा, अलवर होकर अपने गंतव्य स्टेशन को पांच, आठ, 11, 12 एवं 15 सितंबर 2024 को जाएगी । ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मू तवी से चेन्नई अपने प्रापर मार्ग मथुरा ,आगरा से ना जाकर मथुरा ,अलवर होकर 30 एवं 31 अगस्त तथा तीन, छह, सात , 10 ,13 एवं 14 सितंबर को अलवर -मथुरा होकर जाएगी।
उन्होंने बताया कि कुछ ट्रेनों को अपने प्रस्थान स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर रीशेड्यूल/ रेगुलेट किया जाएगा। इसमें ट्रेन क्रमांक 12410 निजामुद्दीन- बिलासपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 29, 31 अगस्त एवं दो ,तीन ,चार, पांच , 12 ,14, 16 एवं 17 सितंबर को 40 मिनट से 90 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल -निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रस्थान स्टेशन से आठ,10 ,15, 17 सितंबर को 40 मिनट रीशेड्यूल रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12406 निजामुद्दीन- भुसावल एक्सप्रेस 30 अगस्त एवं एक, छह, आठ ,13 एवं 15 सितंबर को 40 मिनिट रेगुलर होगी। 12616 नई दिल्ली -चेन्नई जी टी एक्सप्रेस छह, 12 ,13 ,15 एवं 16 सितंबर को 25 मिनट रीशेड्यूल की गई है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने के पूर्व रेलवे इंक्वायरी नंबर 139 से आवश्यक जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।