मध्यप्रदेश

प्रदेश के डॉक्टर्स की सुरक्षा पर सुनवाई आज, HC डिवीजन बैंच सुनेगी डॉक्टर्स का पक्ष, IMA अध्यक्ष बोले- दूरगामी परिणाम होंगे

जबलपुर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में आज अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा से जुड़े मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ की डिविजन बैंच में होगी। IMA अध्यक्ष डॉ. अवजित विश्नोई का कहना है कि कोर्ट जो भी निर्देश या फैसला देगा।

शनिवार को हाईकोर्ट की फटकार के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त कर दी थी। लेकिन, डॉक्टर्स ने ड्यूटी के दौरान उनकी सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने गुहार लगाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि पहले हड़ताल समाप्त करें। इस मुद्दे पर 20 अगस्त को सुनवाई करेंगे।

17 अगस्त को हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच के समक्ष उपस्थित होकर जूनियर डॉक्टर के वकील महेंद्र पटेरिया ने बताया था कि देश में लगातार डॉक्टरों पर हमले हो रहे है। अस्पताल में भी डॉक्टर अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। डाक्टर खास तौर पर लेडी डॉक्टर को अस्पतालों में ड्यूटी के दौरान ज्यादा खतरा बना रहता है।

फैसले के दूरगामी नतीजे होंगे

दरअसल, कुछ दिन पहले कोलकाता में हुई घटना के बाद देशभर में डॉक्टरों में रोष था। कई राज्यों के डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हड़ताल कर दी। लगातार मरीजों के परेशान होने पर नरसिंहपुर निवासी की याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई थी। IMA अध्यक्ष डॉ. अवजित विश्नोई ने बताया कि 17 अगस्त को हाईकोर्ट ने हम डॉक्टरों की बात सुनी। आज कोर्ट जो भी निर्देश या फैसला देगा वह दूरगामी परिणाम तय करेगा।

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com