डेहरी
नगर डेहरी में भगवान मनोकामनेश्वर महादेव सोमवार को शिव डोले के रूप में नगर का हाल जानने निकले । झांकी के साथ सजी शिव बारात को निहारने देर रात तक भक्त जुटे रहे । भगवान मनोकामनेश्वर महादेव का शिव डोला का चल समारोह का साही ठाठ एवम श्रद्धा भक्ति के साथ निकाला ।
नगर के राम मंदिर से चल समारोह सोमवार शाम 6 बजे डीजे और ढोल ताशे के साथ प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्ग आई माता मंदिर होते हुए रामदेव बाबा चौक,बस स्टैंड,सदर बाजार,पटेल कॉलोनी,राठौड़ मोहल्ला,गायत्री चौक होते हुए रात्रि 9 बजे मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे । चल समारोह में नगर के हर व्यक्ति में एक अलग ही उमंग और उत्साह देखने को मिला । मुख्य अतिथि गायक कलाकार शशांक तिवारी कुंदनपुर द्वारा शानदार एवम जानदार भजनों से अपनी प्रस्तुति दी जिसमे यूवाओ के साथ साथ महिलाए भी भजनों पर खूब थिरकते हुए नजर आई । साही सवारी महाकाल सेना द्वारा निकाली गई । जिसमे ग्रामीण जनों का भी अच्छा सहयोग देखने को मिला ।
मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर डेहरी में सर्धालुओ के द्वारा आरती की गई उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान एवम डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान के साथ पुलिस बल व चौकीदार का पूरा स्टाफ शामिल हुआ ।