लाखों की लागत से निर्मित पुलिया अनुपयोगी हो रहा साबित
ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही समस्या
रोड लेवल से निचले स्तर में है पुलिया की ऊपरी सतह
डिंडौरी
जनपद डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणडीह का मामला वैसे तो ग्राम पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में लाखों खर्च के बाद भी या तो उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं तो कहीं पहली बारिस में ही बह जाते हैं या फिर निर्माण कार्य जिस उद्देश्य से किया जाता है उस उद्देश्य से ही कोसों दूर रह जाते हैं ऐसा ही मामला जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणड़ीह का सामने आया है जहां पर विद्यालय के रास्ते में पुलिया का निर्माण तो कर दिया गया पर पुलिया के दोनों और पानी का भराव होने से कीचड़ ही कीचड़ हो गया है जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं रोड भी जगह-जगह से बह रही है
पुलिया नीचे होने के कारण रोड पर आ रहा पानी
पुलिया में जिस जगह पानी आना है वह सतह पुलिया की वाल के बराबर है जिस वजह से खेत का पानी रोड़ को खराब कर रहा है तो वहीं पुलिया के दोनों ओर रोड़ पर पानी भरा होने से कीचड़ हो रहे हैं
उपयंत्री महोदय भी इस मामले से अनजान
निर्माण कार्य उपयंत्री की देखरेख में किया जाता है पर नारायणड़ीह रैयत के प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग में निर्मित पुलिया को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपयंत्री महोदय के द्वारा पुलिया निर्माण का निरीक्षण ही नहीं किया गया है तभी तो पुलिया का निर्माण पुलिया के ऊपरी सतह को एवं पानी निकासी को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है इससे स्पष्ट होता है कि उपयंत्री महोदय पुलिया निर्माण से अनजान है
नौनिहाल छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में होती है परेशानी
प्राथमिक शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को रोज विद्यालय आने-जाने में कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है जिसे भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है
निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी नहीं लगाया गया साइन बोर्ड
ग्राम पंचायत नारायणड़ीह के प्राथमिक शाला रोड में पुलिया का निर्माण तो करा दिया गया पर निर्माण के चार माह बाद भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को ना ही योजना के बारे में जानकारी मिल पा रही है और ना ही लागत राशि की जानकारी हो पा रही है, की पुलिया का निर्माण किस योजना से एवं कितने की लागत से कराई गई है