उमरिया
उमरिया कटनी बिलासपुर रेल खंड के उमरिया जिले में मुदरिया घुनघुटी रेलवे स्टेशन के बीच मोर्चा फाटक के निकट पहाड़ी का एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिर जाने के कारण डाउन लाइन पर यातायात प्रभावित हो गया है। पिछली रात लगातार हुई बारिश के दौरान यह घटना हुई है। मोर्चा फाटक के निकट जंगल में स्थित पहाड़ी का हिस्सा आधी रात के बाद रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिसके कारण डाउनलाइन का यातायात प्रभावित हुआ।
कई ट्रेनें इस दुर्घटना के कारण रोकी
कटनी से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेनें इस दुर्घटना के कारण रोक दी गई। सुबह रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो गया। रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने की सूचना अब ट्रैक से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक ने घुनघुटी और मुदरिया रेलवे स्टेशन को दी थी। इस सूचना की वजह से यातायात को रोक दिया गया जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
पिछली रात हुई लगातार बारिश के दौरान जिले के नदी नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश के दौरान जिले के कई हिस्से में मकान की गिरने की जानकारी भी सामने आई है। उमरिया जिले के करकेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत तीन मकान गिरने की जानकारी सामने आई है।