न्यूयॉर्क
यूएस ओपन 2024 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. स्पेन के धाकड़ खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos alcaraz) यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) से बाहर हो गए हैं. इससे पूर्व विंबलडन चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा यूएस ओपन के दूसरे राउंड में एलिना-गैब्रिएला रूजे से 6-4, 7-5 से हारकर बाहर हुई थीं.
खास बात यह रही कि उनको दुनिया के 74वें नंबर (एटीपी रैंकिंग) के खिलाड़ी डच खिलाड़ी बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने दो घंटे 19 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले के बाद 6-1, 7-5, 6-4 से हरा दिया.
खास बात यह है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच इससे पहले दो बार भिड़ंत हुई थी. जहां दोनों ही बार अल्कारेज को जीत मिली थी. लेकिन यहां अल्कारेज गच्चा खा गए और उन्हें हार मिली. इससे पहले दोनों खिलाड़ी 2022 में बासेल में स्विस इंडोर्स (Swiss Indoors Basel) और 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भिड़े थे. इन दोनों ही मौकों पर अल्कारोज को जीत मिली थी.
बनाया ये बड़ा इतिहास, 33 साल बाद हुआ ऐसा
नीदरलैंड्स के बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने इस जीत के साथ एक बड़ा इतिहास भी बनाया, जो 1991 के बाद पहले ऐसे डच खिलाड़ी बन गए. जिन्होंने यूएस ओपन में टॉप 3 खिलाड़ियों को हराया हो.
2022 में अल्कारेज बने थे US ओपन चैम्पियन…
कार्लोस अल्कारेज 2022 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं. गुरुवार को यूएस ओपन में उनको गैर-वरीयता प्राप्त बोटिक वान डी जैंडस्कल्प से 6-1, 7-5, 6-4 से हरा दिया. फ्रेंच ओपन और विंबलडन में खिताब जीतने वाले अल्कारोज का इस हार के साथ 15 मैचों के विजयी अभियान को बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने रोक दिया.
ऐसे मिली अल्कारेज को मात
डच खिलाड़ी ने शुरुआती तीन गेम जीते और छठे गेम में अल्कारेज की सर्विस तोड़कर पहला सेट अपने नाम किया. इसके बाद अल्कारेज ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की, लेकिन इस सेट में भी बोटिक वान डी जैंडस्कल्प को जीत मिली. तीसरे और निर्णायक सेट को बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.