मध्यप्रदेश

रेल्वे की सौगात दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के लिए, चलेंगी सुपरफास्ट स्पेशल TRAIN

भोपाल

रेल प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 05 अक्टूबर से 09.नवंबर तक रीवा-रानी कमलापति- रीवा के मध्य 06-06 ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के बीना, विदिशा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

यह रहेगा शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए 18:45 बजे बीना,19:50 बजे विदिशा और 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

वापसी का शेड्यूल

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति- रीवा सुपरफास्ट द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल दिनांक 05.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर,23.08 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए सुबह 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सतना ,मैहर,कटनी मुड़वारा,दमोह,सागर,बीना,विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।

ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

     02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर 2024 से 9 नवबंर 2024 तक हर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 21.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

    02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर शनिवार को रात 22.15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी.

    इस ट्रेन का ठहराव सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा रहेगा.

रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

    01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14.25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

    01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को सुबह 11.45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

    इस ट्रेन का ठहराव नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रहेगा.

जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

    01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को रात 19.35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

    01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 11.45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात 12.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

    ठहराव सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा होगा.

    रेलवे के अनुसार रेलयात्री आज 30 अगस्त से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

बहरहाल, रेलवे की इस पहले से त्योहारों पर यात्रियों की जुटने वाली भीड़ से राहत मिल पाएगी.

Tags

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com