राष्ट्रपति चुनावों को घोषित हुए कई दिन बीत गए लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने चुनावों में जीत हासिल की है.
आपको बता दें, इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था कि बाइडेन चुनाव जीते जरूर है लेकिन धांधली से. चुनावों के नतीजों के बाद से ही ट्रंप का सीधा आरोप है कि नतीजों के साथ छेड़छाड़ हुई है. फेक तरीके से बाइडेन को जिताया गया और मुझे हराया गया है. ट्रंप का चुनावों में जीत हासिल करने वाले ट्वीट का लोग मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. केवल जनता ही नहीं बल्कि जाने माने लोग भी ट्रंप के इस ट्वीट का मजाक उड़ा रहे हैं.
इसी के साथ फूड डिलेवरी स्वीगी ने भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर आप चुनाव जीते है तो वेज ब्रियानी भारत का राष्ट्रीय खाना है. एक लेखक ने भी ट्रंप के इस ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए कहा कि फिर मैं बेयोंस हूं फिर. ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक डॉक्टर ने ट्वीट किया, कि इस हिसाब से मैं लौटरी जीत ली है. इसी तरह लोगों ने ट्रंप के इस ट्वीट का खूब मजाक बनाया.आपको बता दें, राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप को मात देकर जो बाइडेन ने जीत हासिल कर ली है. जिसके बाद वो अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गये है. जिसका ट्रंप लगातार विरोध कर रहे हैं.