मध्यप्रदेश

पश्चिम विक्षोभ इफेक्ट:भोपाल-इंदौर में तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा; 30 नवंबर तक उतार-चढ़ाव, दिसंबर से ला नीना प्रभाव बढ़ाएगा ठंड

मध्यप्रदेश में अब तक हवा का पैटर्न सेट नहीं होने और पश्चिम विक्षोभ लगातार आने से मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है। यही कारण है कि शुक्रवार से लेकर सोमवार तक लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। पचमढ़ी में दिन का तापमान 27 डिग्री पार कर गया है जो पहले 25 के आसपास चल रहा था। भोपाल में दिन का तापमान लगातार दूसरे दिन 32 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है।इंदौर में भी तापमान 32 डिग्री पार कर गया है। ग्वालियर में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है वहां दिन का तापमान 24.6 डिग्री रहा।

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार नवंबर के शुरुआत में ठंड होने के बाद भी पश्चिम विक्षोभ के कारण तापमान बढ़ गया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाली इन हवाओं के कारण कश्मीर में बर्फ गिरने के बाद भी ठंडी हवाएं नीचे नहीं आ पा रही हैं। 30 नवंबर तक इसी तरह तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। हालांकि दिसंबर में ला नीना के प्रभाव कारण ठंडक बढ़ेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जेडी मिश्रा के अनुसार इस बार ला नीना का प्रभाव अधिक समय रहेगा। जिससे यह ज्यादा दिन तक रहेगी।

निवार की अपेक्षा रविवार में तापमान कम रहा

राजधानी में रविवार रात का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। हालांकि शनिवार को यह 18.7 और शुक्रवार को 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 4 दिन तक तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार जताए हैं।

इस कारण बारिश हुई
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ धीरे-धीरे आसाम की तरफ बढ़ रहा है। इसके वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में होने के कारण समुद्री इलाके से आद्रता आने से ग्वालियर समेत अन्य इलाकों में बारिश हुई। इसके आसाम पहुंचने पर ठंडक बढ़ने लगेगी, हालांकि इसके बाद दूसरा पश्चिम विक्षोभ आने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी।

ला नीना का प्रभाव अधिक समय तक रहेगा

ला नीना का मौसम के रुख को तय करने में काफी प्रभाव रहता है। ला नीना समुद्री प्रक्रिया है, जिसमें समुद्र में पानी ठंडा होने लगता है। जिसका हवाओं पर भी असर होता है और तापमान पर प्रभाव पड़ता है। ये अंतर महासागरीय घटनाओं समेत दुनिया के मौसम और जलवायु को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने का कारण बनते हैं।

तापमान की स्थिति

बीते चौबीस घंटों की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सागर और उज्जैन संभागों में सबसे ज्यादा तापमान में उछाल रहा। अधिकतम तापमान नौ गांव और दमोह में 34.2 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 34.1 डिग्री सेल्सियस और होशंगाबाद में 33.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मंडला में सबसे कम 13 डिग्री सेल्सियस और बैतूल में 13.7 तापमान दर्ज किया गया।

यहां बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में बारिश हुई

ग्वालियर (सिटी – 58.1मिमी, भितरवार – 15.3 मिमी, डबरा – 3.2 मिमी, घाटीगांव – 2.1 मिमी), भिंड (मोहगांव – 50.0 मिमी, अटेर – 46.0 मिमी, गोहद – 43.0 मिमी, सिटी – 20.0 मिमी, लहार – 16.0 मिमी, रौन – 15.0 मिमी), मुरैना (पोरसा – 48.0 मिमी, सबलगढ़ – 24.0 मिमी, सिटी – 23.0 मिमी, कैलारस – 20.0 मिमी, जौरा – 15.0 मिमी, अम्बाह – 12.0 मिमी), दतिया (सेवढ़ा – 30.0 मिमी, सिटी – 1.4 मिमी), श्योपुर कलां (विजयपुर – 15.2 मिमी, बड़ौदा – 10.0 मिमी, सिटी & कराहल – 3.0 मिमी, वीरपुर – 1.0 मिमी), मंदसौर (कयामपुर – 3.2 मिमी, गरोठ – 2.2 मिमी, धुंधड़का – 1.0 मिमी), शिवपुरी (नरवर – 3.0 मिमी, पोहरी – 2.0 मिमी), गुना (सिटी – 2.4 मिमी)।

About the author

NEWSDESK

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com