उज्जैन
आयुष संचालनालय के निर्देश अनुसार आयुष कार्यालय उज्जैन के अधीन संचालित 24 आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों में वृद्धावस्था जनस्वास्थ्य शिविरों का आयोजन को किया गया। चौबीस आयुष्मान मन्दिरों में दो हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर उज्जैन शहरी क्षेत्र में संचालित हैं। इनमें से यूनानी औषधालय एवं होम्योपैथी औषधालय बसंत विहार में संचालित है। शेष 22 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशील है। गुरुवार 5 सितम्बर को एक दिवसीय इन 24 आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों में वृद्धावस्था जनस्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें 1949 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविरों में वातरोग, संधिवात, गठिया, रक्ताल्पलता, चर्मरोग, पेटरोग, मानसिक रोग, मधुमेह, रक्तचाप, बवासीर आदि अन्य रोगों का परीक्षण अनुभव आयुष चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया। शिविरों में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन एवं हिमोग्लोबिन की जांच नि:शुल्क की जाकर औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविरों में आने वाले वृद्धजनों का स्क्रीनिंग फार्म भरकर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में फॉलोअप के लिये रिकार्ड में संधारित किया गया, ताकि भविष्य में वृद्धजनों को होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को दूर किया जा सके। शिविरों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया था।