भोपाल
शहर में रायसेन रोड पर स्थित सरदार अजीत सिंह स्मृति महाविद्यालय (सैम कॉलेज) के छात्रावास में मेस का खाना खाने से छात्राएं बीमार हो गईं। इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम को मिली तो मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। टीम को रसोईघर में भारी गंदगी मिली, जिसके बीच खाना बनाया जा रहा था।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि सैम कॉलेज के मेस में बनाए गए खाने को खाने से छात्राओं को वायरल, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां हो रही थीं। इससे छात्राओं के द्वारा रसोई घर की हकीकत बताते हुए वीडियो और फोटो के साथ शिकायत दर्ज कराई गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को कॉलेज के मेस पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां साबूदाने की खिचड़ी में कीड़े नजर आए और रसोईघर में कॉकरोच और अन्य कीड़े मिले। वहीं मेस संचालक के पास खाद्य लाइसेंस भी नहीं था।
इतना ही नहीं, यहां रखे भोजन बनाने के बर्तनों को पशु चाट रहे थे। इन सभी अनियमितताओं के बीच भोजन बनाया जा रहा था। इसके चलते खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने पर रसोईघर को सील करने की कार्रवाई की गई है।