हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी ‘अस्त्र’ मिसाइल (Astra Missile) करीब 3.8 मीटर लंबी और 7 इंच चौड़ी है.
लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Army) खुद को और सशक्त बनाने में जुटी है. इसके तहत फ्रांस से बेहद शक्तिशाली राफेल (Rafale) विमान मंगाए गए. इसके साथ स्वदेशी स्तर पर भी मिसाइलों और विमानों को विकसित किया जा रहा है. इसके तहत स्वदेशी मल्टीरोल जेट तेजस (Tejas) में अब हवा से हवा में मार करने में सक्षम ध्वनि की रफ्तार से चार गुना तेजी से वार करने वाली स्वदेशी ‘अस्त्र’ मिसाइल (Astra Missile) लगाने की तैयारी है. जल्द तेजस में ये शक्तिशाली मिसाइल लगा दी जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि इसशक्तिशाली मिसाइल अस्त्र को तेजस से जोड़ा जा चुका है. साथ ही अब उनका जमीनी स्तर पर किया गया ट्रायल भी पूरा हो चुका है. यह मिसाइल ध्वनि की गति से चार गुना अधिक रफ्तार से सटीक वार करती है. ऐसे में इससे बच पाना लगभग नामुमकिन है. अब तेजस विमान और अस्त्र मिसाइल का फ्लाइट ट्रायल अगले कुछ महीनों में करने की योजना है.
हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी ‘अस्त्र’ मिसाइल करीब 3.8 मीटर लंबी और 7 इंच चौड़ी है. मिसाइल का वजन 154 किलोग्राम है. इस शक्तिशाली स्वदेशी मिसाइल को रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है. यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनी है.
अस्त्र मिसाइल की खासियत यह भी है कि यह मिसाइल किसी भी मौसम में सटीक हमला कर सकती है. यह अधिकतम 100 किमी दूरी तक दुश्मन पर सटीक हमला करने में सक्षम है. सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि डीआरडीओ 350 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाली ‘अस्त्र’ मिसाइल भी बना रहा है. इसे ‘अस्त्र’ मार्क-3 नाम दिया जाएगा.