.Cyclone Nivar LIVE Updates: चक्रवाती तूफान ‘निवार’ आज शाम को तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच टकराने वाला है. वही आज देर रात को कल्पाक्कम और पुदुचेरी के नजदीक लैंडफॉल करेगा. इसके असर से 100 से लेकर 130-145 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है.इस तूफान का असर भारतीय रेल सेवा भी पड़ा है. दक्षिण रेलवे ने पहले 12 ट्रेनों को कैंसिल किया था, अब 6 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया है. दक्षिण रेलवे ने कहा है कि जो गाडियां कैंसिल की गई हैं उनके पूरा रिफंड दिया जाएगा. पैंसिजर 6 महीने तक अपने टिकट का रिफंड क्लेम कर सकते हैं.
02624 तिरुवनंतपुरम-MGR चेन्नई सेंट्रेल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को जो 25 नवंबर को तिरुवनंतपुरम से चलनी थी, उसे ईरोड और MGR चेन्नई सेंट्रेल के बीच रद्द किया गया है
02602 मंगलुरु सेंट्रल-MGR चेन्नई सेंट्रेल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 25 नवंबर को मंगलुरु से चलनी थी, सलेम और MGR चेन्नई सेंट्रेल के बीच रद्द की गई है.
02640 अलाप्पुझा- MGR चेन्नई सेंट्रेल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 25 नवंबर को अलाप्पुझा से चलनी थी, ईरोड और MGR चेन्नई सेंट्रेल के बीच रद्द की गई है.
02623 MGR चेन्नई सेंट्रेल- तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 26 नवंबर को चेन्नई से चलनी थी, MGR चेन्नई सेंट्रेल और ईरोड के बीच रद्द किया गया है.
02601 MGR चेन्नई सेंट्रेल-मंगलुरु सेंट्रल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 26 नवंबर को चेन्नई से चलनी थी, MGR चेन्नई सेंट्रेल और सलेम के बीच रद्द की गई है.
02639 MGR चेन्नई सेंट्रेल-अलाप्पुझा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 26 नवंबर को चेन्नई से चलनी थी, MGR चेन्नई सेंट्रेल और ईरोड के बीच कैंसिल की गई है.