पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच (Aaron Finch) के साथ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच शुक्रवार यानी 27 नवंबर से सीरीज की शुरुआत हो गई है. सीरीज की शुरुआत वनडे मैचों के साथ हो रही है और पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच के साथ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई.
मैच में डेविड वॉर्नर 76 गेंदों में 6 चौकों के साथ 69 रनों की पारी खेली. मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल ने वॉर्नर का कैच लपक उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने 124 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों के साथ 114 रनों की धुआंधार पारी खेली. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे फिंच का कैच लपकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इन दोनों की साझेदारी ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं
.वनडे क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 150+ साझेदारी:
4 बार- एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर, भारत के खिलाफ
3 बार- रोहित शर्मा विराट कोहली, श्रीलंका के खिलाफ
3 बार-रोहित शर्मा और शिखर धवन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा बार 100+ वनडे साझेदारी:
16 बार- एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन
11- माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग
11- एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर
10- मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग
भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा साझेदारी रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी:
1407 – डेसमंड हेन्स और जॉर्डन ग्रीनिज (22 पारियां)
1244 – डेविड बून और ज्योफ मार्श(21 पारियां)
1113* – एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर (13पारियां, औसत 101.18)
1035 – एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन (पारियां)