देश

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6 सितंबर तक 5 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा

 नई दिल्ली

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए गुड न्यूज आई है और ये देश के खजाने से जुड़ी हुई है. दरअसल, केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डाटा शेयर किया, जिसके मुताबिक India Forex Reserve रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. ये लगातार चौथा हफ्ता है, जबकि इस आंकड़े में उछाल आया है. RBI के आंकड़ों पर नजर डालें, तो विदेशी मुद्रा भंडार 6 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर 689.235 अरब डॉलर हो गया है.

हफ्तेभर में 5 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ा रिजर्व
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. ये चौथे महीने तेजी के साथ अब 700 अरब डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है. दरअसल, 6 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में इसमें 5.248 अरब डॉलर का शानदार उछाल आया है, जिसके चलते ये भंडार 689.235 अरब डॉलर के साथ नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है. इससे पिछले हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व का आंकड़ा 683.987 अरब डॉलर था.  

RBI के आंकड़ों फॉरेन करेंसी की स्थिति
विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा होने के साथ ही भारत के अन्य रिजर्व में भी तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस अवधि में फॉरेन करेंसी एसेट्स रिजर्व (FCAs) 5.107 अरब डॉलर बढ़ा है और ये उछलकर अब 604.144 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो (Euro), पाउंड (Pound) और येन (Yen) जैसी नॉन-अमेरिकी करेंसी में होने वाली घट-बढ़ का प्रभाव भी शामिल होता है.

Gold रिजर्व में भी आया तगड़ा उछाल
फॉरेक्स रिजर्व के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आंकड़े पेश करते हुए जानकारी दी कि देश का सोने का भंडार (India's Gold Reserve) भी 129 मिलियन डॉलर बढ़ा है और इसके चलते ये 61.988 अरब डॉलर हो गया है. यहां बता दें कि सरकार या सरकारी बैंक में जमा सोना 'गोल्ड रिजर्व' होता है. इसे इंडियन करेंसी के सपोर्ट करने के लिए जमा किया जाता है. गोल्ड रिजर्व ग्रोथ कर रहे देशों के लिए महंगाई (Inflation) के खिलाफ सुरक्षा का भरोसा दिलाता है और इकोनॉमी को सपोर्ट करता है.

IMF के पास जमा में इतनी तेजी
केंद्रीय बैंक के डाटा में अन्य आंकड़े भी शामिल होते हैं. इसमें से एक विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी है, जिसमें 4 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और इसके बाद ये 18.472 अरब डॉलर हो गए. इसके साथ ही 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF के पास भारत के जमा में 9 मिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है और ये बढ़कर 4.631 अरब डॉलर हो गया है.

 

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com