साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में डेविड मलान (Dawid Malan) ने 47 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद 99 रन बनाए. जब वह 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके पास शतक पूरा करने के लिए काफी समय था.
डेविड मलान (Dawid Malan) और जोस बटलर की बेहतरीन पारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 191 रन बनाकर मेहमान टीम के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 25 रन पर जेसन रॉय के रूप में पहला विकेट गंवाया.
इसके बाद बटलर और मलान के बीच अटूट शतकीय साझेदारी हुई. जहां बटलर ने 46 गेंदों में 67 रन बनाए, वहीं मलान ने 47 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद99 रन बनाए. मलान के पास शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था. उनके पास गेंद भी भरपूर थी, मगर गलत योजना के कारण वह शतक जड़ने से चूक गए.
बाउंड्री लगाकर कर सकते थे शतक पूरा
दरअसल जब मलान को शतक पूरा करने के लिए दो रन की जरूरत थी तो वह भूल गए थे कि वह 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर इंग्लैंड को जीत दिला दी. इस सिंगल से पहले उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाया था. वह जिस फॉर्म में नजर आ रहे थे, उससे लग रहा था कि वह आसानी से एक और बाउंड्री लगाकर शतक पूरा कर लेंगे, मगर उन्होंने सिंगल ले लिया और उनके इस सिंगल के साथ इंग्लैंड ने लक्ष्स हासिल कर लिया.
मलान को 99 रन पर नाबाद लौटना पड़ा. वह प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. मैच के बाद उन्होंने शतक पूरा न होने पर कहा कि ईमानदारी से मुझे शतक के बारे में पता होना चाहिए. मैंने किया, मगर मैंने सिंगल ले लिया. शायद मुझे मैथ्स की क्लास लेने के लिए जाना चाहिए.