तकनीकी

थॉमसन ने लॉन्च किया नया डीजे पार्टी साउंडबार

Thomson की ओर से दो नए साउंडबार को लॉन्च किया गया है। यह साउंडबार Thomson AlphaBeat25 और Thomson Alphabeat60 हैं। यह एक कॉम्पैक्ट 25 वाट साउंडबार है, जिसमें 2000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि स्पीकर 16 घंटे प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं। AlphaBeat60 एक 60 वाट स्पीकर है। इसमें 2.1 चैनल ऑडियो सिस्टम और आरजीबी लाइटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह घर की पार्टी और छोटी गैदरिंग के लिए एक परफेक्ट ऑडियो डिवाइस हो सकता है।

Thomson Alphabeat 25 की खासियत

यह एक 25 वॉट आरएमएस आउटपुट वाला साउंडबार है। यह वायर्ड कनेक्टिविटी ऑफर करता है। स्पीकर 2000mAh बैटरी साइज में आता है इसमें 82 हर्ट्ज – 20 किलोहर्ट्ज़ फ्रिक्वेंसी मिलती है। स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 स्टीरियो हेडफोन जैक, पीजे-320डी 4-पिन एसएमडी सुविधा मिलती है। इसके अलावा ब्लूटूथ, औक्स इन, यूएसबी प्लेबैक कनेक्टिविटी मिलती है। स्पीकर रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। इसका ड्राइवर साइज 2" x2 है। यह 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी के दावे की मानें, तो इसका चार्जिंग समय 5 घंटे है। साथ ही इमसें 16 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। इसमें लाल और नीली एलईडी लाइटिंग की सुविधा मिलती है।

Thomson Alphabeat 60 की खासियत

AlphaBeat60 में 60 वाट पावर मिलती है। इसमें 2.1 चैनल ऑडियो सिस्टम और आरजीबी लाइटिंग दी गई है। इसकी मेटल मेश ग्रिल और आरजीबी लाइटें किसी पार्टी को शानदार बना सकती हैं। इसका ऑडियो आउटपुट 60 वॉट आरएमएस है। इसमें वायर्ड कनेक्टिविटी मिलती है। इसकी फ्रिक्वेंसी 35 हर्ट्ज – 20 किलोहर्ट्ज़ है। इसमें 3.5 स्टीरियो हेडफोन जैक मिला है। स्पीकर औक्स इन, यूएसबी प्लेबैक कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें रिमोट कंट्रोल सुविधा नहीं मिलती है। इसके ड्राइवर का आकार: 2.25" x2 SB + 4" x1 SW है। इसमें आरजीबी (एलईडी) लाइटिंग की सुविधा मिलती है।

कीमत और ऑफर्स

थॉमसन अल्फाबीट25 की कीमत 1,699 रुपये है। वही थॉमसन अल्फाबीट60 की कीमत 3,899 रुपये है। इन दोनों मॉडल को 21 सितंबर, 2024 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इन दोनों स्पीकर की खरीद पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जिससे साउंडबार की कीमत कम हो सकती है।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com