टाटा मोटर्स (Tata Motors) साल के आखिर में अपने ग्राहकों (Tata Year End Discounts) के लिए खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 65 हजार रुपए तक की छूट दे रहा है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) साल के आखिर में अपने ग्राहकों (Tata Year End Discounts) के लिए खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 65 हजार रुपए तक की छूट दे रहा है. इसमें टिआगो, टिगोर, नैक्सॉन और हैरियर जैसे मॉडल शामिल हैं. बता दें ये ऑफर 1 दिसंबर 2020 से शुरू हो गए हैं. कंपनी द्वारा दिए गए सभी लाभ में कन्ज़्यूमर स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर आते हैं जो दिसंबर के महीने तक ही मान्य हैं. तो आप दिसंबर में सस्ती गाड़ी खरीद सकते हैं.
किस गाड़ी पर मिल रही 65 हजार की छूट
आपको बता दें यह ऑफर्स एसयूवी के कैमो और डार्क एडिशन पर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. टाटा हैरियर पर ग्राहकों को 65हजार रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें से 25 हजार रुपये कंज्यूमर स्कीम के लिए और 40 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर के रूप में दिए जा रहे हैं.
नैक्सॉन पर भी मिल रही छूट
टाटा मोटर्स ग्राहकों को नैक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. बता दें यह ऑफर सिर्फ डीजल वेरियंट पर मिल रहा है. इसके अलावा अगर आप टाटा नैक्सॉन का पेट्रोल वेरियंट खरीदते हैं तो आपको इस पर ऑफर का कोई भी फायदा नहीं मिलता है.
टिआगो हैचबैक पर मिल रही 25 हजार तक की छूट
कंपनी टिआगो हैचबैक पर भी 25 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें रु 15,000 कन्ज़्यूमर स्कीम के और रु 10,000 एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं.
टिगोर पर मिलेगी 30 हजार तक की छूट
इसके अलावा कंपनी टाटा टिगोर पर 30 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी, जिसमें यह 15,000 रुपये कन्ज़्यूमर स्कीम के और 15,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलेगा. बता दें कि नवंबर 2020 की तरह दिसंबर में भी टाटा ने अपनी नई प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ पर कोई डिस्काउंट उपलब्ध नहीं कराया है. कंपनी ने कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए भी वेबसाइट पर खास ऑफर्स देने की बात कही है.