लगभग दो महीने से पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर कई ट्रेनों (Indian Railways) को कैंसिल कर दिया है. किसानों का आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके वजह से रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
लगभग दो महीने से पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर कई ट्रेनों (Indian Railways) को कैंसिल कर दिया है. किसानों का आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके वजह से रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रेलवे हर दिन दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर रहा और रूट डायवर्ट कर रहा है. 8 दिसंबर को किसानों की तरफ से भारत बंद का ऐलान किया गया है. भारत बंद को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है. ऐसे में अगर आपने भी टिकट करा रखा है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
आपको बता दें 10 ट्रेड यूनियन, ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन, कई बैंक यूनियन, बस-टैक्सी असोसिएशन समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इसका समर्थन किया है. किसानों के प्रदर्शन के कारण उत्तरी रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल/रूट में बदलाव ( Cancelled/Short Terminated/ Short Originate/diverted) किया है.
कैंसिल ट्रेनें (CANCELLATION OF TRAINS)
1. ट्रेन नंबर 09613 Ajmer – Amritsar एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 07.12.20 को भी कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 09612 Amritsar – Ajmer स्पेशल ट्रेन जेसीओ 08.12.20 भी रद्द रहेगी.
2. ट्रेन नंबर 05211 Dibrugarh – Amritsar एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 07.12.20 को भी कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 05212 Amritsar – Dibrugarh स्पेशल ट्रेन जेसीओ 08.12.20 को भी कैंसिल रहेगी.
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें (SHORT TERMINATION/ SHORT ORIGINATION OF TRAINS)
1. ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़- अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 07.12.20 को नईदिल्ली में समाप्त होगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस जेसीओ 09.12.20 नई दिल्ली से शुरू होगा और नईदिल्ली-अमृतसर-नईदिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
2. ट्रेन नंबर 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्स जेसीओ 07.12.20 चंडीगढ़ में अल्पावधि समाप्त हो जाएगी. इसके बाद ट्रेन नंबर 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्स जेसीओ 09.12.20 चंडीगढ़ से शुरू होगी और चंडीगढ़-अमृतसर- चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
3. ट्रेन नंबर 09025 बांद्रा- अमृतसर एक्स स्पेशल ट्रेन जेसीओ 07.12.20 को भी चंडीगढ़ में आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 09026 अमृतसर-बांद्रा एक्स स्पेशल ट्रेन जेसीओ 09.12.20 को डीगढ़ और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी
किन ट्रेनों का बदला रूट (Diversion of trains)
1. 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल JCO 06.12.20 अमृतसर-तरनतारन- ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी.
2. 02903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल JCO 05.12.20 को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा.
3. ट्रेन नंबर 04650/74 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस विशेष JCO 07.12.20 अमृतसर-तरनतारन-मटर के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट की जाएगी.