भोपाल
21 वीं पशु संगणना 2024 के संबंध में राज्य स्तरीय कार्यशाला 26 सितंबर को प्रातः 10:00 से संचालनालय पशु चिकित्सा एवं डेयरी के सभागार में आयोजित की गई है। कार्यशाला का शुभारंभ भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव सुश्री अलका उपाध्याय और प्रदेश के प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री ई.रमेश कुमार करेंगे।
पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21वीं पशुधन गणना के लिए मध्य प्रदेश मैं प्रभावी रणनीति बनाकर उसे क्रियान्वित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में पशुधन गणना के लिए कार्य प्रणाली और दिशा निर्देशों पर विस्तृत सत्र, मोबाइल एप्लीकेशन और डैश–बोर्ड सॉफ्टवेयर पर प्रशिक्षण के साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्न और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
21वीं पशु संगणना भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के 55 जिलों के एक करोड़ 80 लाख परिवारों में घर-घर जाकर की जानी है।