तकनीकी

Vivo X Fold Pro लॉन्च: ज़ीरो डाउन पेमेंट ऑफर, जानें कीमत, ऑफर्स और EMI विकल्प

वीवो फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold Pro का नया लूनार व्हाइट वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है, जिसकी टक्कर सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन से है। फोन की बिक्री 26 सितंबर यानी आज से शुरू रही है। इसके नए वेरिएंट को वीवो इंडिया स्टोर, फ्लिपकार्ट समेत रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Vivo X Fold3 Pro कीमत और ऑफर
Vivo X Fold3 Pro के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है। वीवो की ओर से स्मार्टफोन खरीदने पर एक्सक्लूसिव डील, मिलिटेड टाइम डील दी जा रही है। साथ ही ग्राहक आसान EMI पर स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। ईएमआई ऑप्शन 6666 रुपये मंथली शुरू हो रहा है। इसके अलावा ग्राहक जीरो डाउन पेमेंट का लुत्फ उठा पाएंगे। मतलब बिना रुपये दिये EMI पर फोन खरीद पाएंगे। फोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 10 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Vivo X Fold3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
फोन ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप में आता है। इसमें 8.03 इंच इंटरनल एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। साथ ही 6.53 इंच कवर डिस्प्ले शामिल है। फोन में 4500 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।

बैटरी पावर

पावर बैकअप के लिए फोन में 5700mAh की बैटरी मिलती है। फोन 100W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 50W वायरलेस फ्लैशचार्ज सपोर्ट दिया जाता है। फोन का वजन 236 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि यह इंडिया का सबसे हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। फोन में विवो का आर्मर आर्किटेक्चर और एक कार्बन फाइबर अल्ट्रा ड्यूरेबल हिंज है। इसमें IPX8 रेटिंग मिलती है।

चिपसेट और कैमरा सेंसर

Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दी जाती है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50 MP सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 50 MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ ही एक अन्य 50 MP कैमरा सेंसर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP सेंसर मिलता है। फोन में ZEISS इंजीनियर्ड इमेजिंग सपोर्ट मिलता है।

एआई फीचर्स का मिलेगा सपोर्ट

फोन में Google AI टूल्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें एआई नोट असिस्ट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन और एआई ट्रांसक्रिप्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com