खेल

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा, कानपुर टेस्ट मैच हो सकता है आखरी

नई दिल्ली
बांग्लादेश की टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उनका ये रिटायरमेंट तत्काल प्रभाव से नहीं है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्होंने तत्काल प्रभाव से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है। शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ कल यानी शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे। इसके बाद एक और सीरीज वे बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले हैं और फिर रेड बॉल क्रिकेट को वे अलविदा कह देंगे।

शाकिब अल हसन ने खुलासा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज इस प्रारूप में उनकी आखिरी सीरीज होगी। इस घोषणा के अलावा इस अनुभवी ऑलराउंडर ने कानपुर टेस्ट मैच से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने की भी घोषणा की। शाकिब भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कानपुर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका को अक्टूबर के मध्य में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है।

कानपुर टेस्ट भी हो सकता है आखिरी
क्रिकबज के मुताबिक, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी को अगले महीने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के अंत के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस दिग्गज ऑलराउंडर को उस सीरीज में खेलने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिल जाए। अगर शाकिब उस टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं, तो भारत के खिलाफ 27 सितंबर से शुरू हो रहा कानपुर टेस्ट बांग्लादेश के लिए उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है तो इसका मतलब है कि बांग्लादेश की टीम जब इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी तो वे उसमें सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बांग्लादेश की टीम का ऐलान टी20 सीरीज के लिए अभी होना है। शाकिब अल हसन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में फरवरी-मार्च तक खेलते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि अगले साल पाकिस्तान में उस दौरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसमें वे बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले हैं।

शाकिब का करियर
शाकिब अल हसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए 129 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 126 पारियों में वे 16 बार नाबाद रहते हुए कुल 2551 रन बनाने में सफल हुए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 84 रन है और औसत 23.19 का है। 121.25 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में शाकिब ने 149 विकेट निकाले हैं। टेस्ट क्रिकेट में शाकिब के नाम 70 मैचों में 242 विकेट हैं और बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में वे 4600 रन बना चुके हैं, जिनमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। एक दोहरा शतक भी वे जड़ चुके हैं।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com