छत्तीसगढ़

किराना दुकान से नगदी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

किराना दुकान से नगदी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

दुकान की छत तोड़कर दिया था घटना को अंजाम

झगराखाण्ड और खोंगापानी पुलिस की संयुक्त टीम ने दिखा दी जेल की राह

एमसीबी
 जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत नगर पंचायत खोंगापानी में किराना दुकान की छत तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मध्यप्रदेश के शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आरोपी के कब्जे से चोरी का माल और घटना में उपयोग किये गये सामानों को भी जप्त कर लिया गया है।

           पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर 2024 को प्रार्थी दीपक नामदेव पिता अनंतराम नामदेव उम्र 41 साल निवासी वार्ड नं.10 कंचन दफाई खोंगापानी थाना झगराखाण्ड के द्वारा पुलिस चौकी खोंगापानी में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया था की 19-20 सितम्बर 2024 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेन मार्केट खोंगापानी में स्थित
उसके किराना दुकान की छत को तोड़कर दुकान में घुस कर दुकान के गल्ले में रखे नगदी रकम जिसमे सिक्को और नोट के रूप में करीब 30-40 हजार रुपये को चोरी कर लिया गया है।

         प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना
झगराखाण्ड में अप. क्रमांक 99 / 24 धारा 331 ( 4 ) 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के दिशा निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अलेक्सियुस टोप्पो के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाण्ड अमित कश्यप के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसकी पतासाजी की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से संदेह के आधार पर आरोपी शिवशंकर उर्फ गुड्डा शर्मा पिता स्व. हीरालाल शर्मा उम्र 45 साल निवासी ग्राम चुकान थाना भालूमाडा जिला अनुपपुर ( मध्यप्रदेश ) को भालूमाडा से पकड़कर उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए दुकान से सिक्का एवं नोट सहित कुल 14500/- रुपये ही चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की रकम से  6000/- रुपये का चांदी का ब्रेसलेट खरीदना एवं बाकी पैसा खर्च हो जाना तथा चोरी की हुई 5-5 रूपये के कुल 400 सिक्के कुल दो हजार रुपये और लोहे का 01 नग प्लॉस, 01 नग लोहे का लम्बा पेचकश, 01 नग सफेद रंग का छोटा टार्च जिसे मेमोरेण्डम अनुसार आरोपी से
बरामद किया गया। आरोपी शिवशंकर उर्फ गुड्डा शर्मा पिता स्व. हीरालाल शर्मा उम्र 45 साल निवासी ग्राम चुकान थाना भालूमाडा जिला अनुपपुर ( मध्यप्रदेश ) को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

            सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप, चौकी प्रभारी खोंगापानी सउनि
राकेश शर्मा, प्र.आर. अजय पोया, प्र.आर. शम्भूनाथ यादव, प्र.आर. चंद्रप्रकाश रत्नाकर, आरक्षक आनन्द कुर्रे, साधारण सिंह, महेश गुप्ता, जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र यादव एवं म.आर. ईशिता श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com