यूपीएससी के तहत स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 35 पदों और सुपरिन्टेन्डेन्ट (प्रिंटिंग) के एक पद पर भर्तियां होनी हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) (यूपीएससी) ने अलग-अलग विभागों में कई पदों भर्तियां निकाली हैं. कुल 36 नियुक्तियां होनी हैं. ये भर्तियां प्लानिंग डिपार्टमेंट में स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, लेजिस्लेटिव डिपार्टमेंट में सुपरिन्टेन्डेन्ट के पदों पर होनी हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे, आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2020 है
इन पदों पर भर्तियां
यूपीएससी के तहत स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 35 पदों पर नियुक्तियां होनी है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास Statistics / Operational Research / Mathematical Statistics / Applied Statistics में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ साथ एक साल का अनुभव होना अनिवार्य है. अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
इसी तरह सुपरिन्टेन्डेन्ट (प्रिंटिंग) के एक पद पर भर्तियां होनी हैं. इसके लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए भी उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित है.